सौम्या टंडन

blog-img

सौम्या टंडन

छाया : फेसबुक/क्राइमवीक्स

प्रतिभा - टेलीविजन, सिनेमा और रंगमंच

सौम्या टंडन लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’! का एक प्रमुख पात्र थीं। उनका जन्म 3 नवंबर 1984 को भोपाल में हुआ और वे उज्जैन में बड़ी हुईं, जहां उन्होंने सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और फ़ोर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, दिल्ली से एमबीए किया। सौम्या के पिता प्रो. बी.जी. टंडन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अंग्रेज़ी विभाग के प्रमुख थे। उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य पर 17 पुस्तकें लिखी हैं। सौम्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साल 2006 में फेमिना कवर गर्ल में उन्होंने पहली रनर अप फ़ेमिना फ़ेस ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीता और उसी साल अभिनय की शुरुआत भी की। वे सबसे पहले टीवी धारावाहिक ‘ऐसा देश है मेरा’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘मेरी आवाज़ को मिल गई रोशनी’ में भी काम किया।

सौम्या ने सह-मेजबान के तौर पर ‘जोर का झटका: कुल वाइपआउट’ (वाइपआउट प्रारूप पर आधारित) शाहरुख खान के साथ 2011 में काम किया। उन्होंने अनेक टीवी शोज़ में तीन-तीन सीजन तक मेज़बान की भूमिका निभाई, जैसे डेरेक ओ’ ब्रायन के साथ ‘बोर्नविटा क्विज़’ प्रतियोगिता, ‘एल जी मलिका-ए-किचन’ और जय भानुशाली के साथ ‘डांस इंडिया डांस’ – जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एंकर पुरस्कार भी मिला है। वर्ष 2011 में उन्होंने सोनी टीवी के हास्य कार्यक्रम “कॉमेडी सर्कस के तानसेन” की मेजबानी की। 2007 में सौम्या ने  फ़िल्म ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर की बहन रूप ढिल्लन का किरदार निभाया था। 2011 में पंजाबी फ़िल्म वेलकम टू पंजाब में भी वे नज़र आईं। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘भाभी जी घर पर हैं’ से मिली, जिसमें उन्होंने अनीता भाभी उर्फ़ गोरी मेम की भूमिका अदा की है

अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सौम्या ने कविताएं लिखी हैं जो “मेरी भावनाएं” शीर्षक से एक पुस्तक में संग्रहीत हैं। उन्हें पढ़ने और शेरो शायरी करने का भी शौक है  2016 में उन्होंने बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से विवाह किया। शादी से पहले दोनों के बीच 10 साल तक मेलजोल चलता रहा। 2019 में वे एक बेटे की मां बनीं। सौम्या, अक्षय कुमार की फ़िटनेस से प्रभावित हैं और अपनी सेहत का ख़ास ख़याल रखती हैं। पूरे 5 साल ‘भाभी जी…..’ में काम कर 21 अगस्त 2020 को उन्होंने यह शो छोड़ दिया, क्योंकि वे एक कलाकार और मनोरंजनकर्ता के तौर पर उनके करिअर को आगे बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती थीं। उनका इरादा डिजिटल प्लेटफ़ार्म पर एक चैट शो ‘ब्यूटीफ़ुली नेचुरली’ से वापसी करने का है, जहां वे टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों रश्मि देसाई,अदा ख़ान और देबोलिना भट्टाचार्य इत्यादि का इंटरव्यू करती दिखेंगी।

सौम्या एक कुशल नृत्यांगना भी हैं। फ़रवरी 2021 में उनका एक वीडियो काफ़ी लोकप्रिय हुआ, जिसमें वे दीपिका पादुकोण की चर्चित फिल्‍म ‘पद्मावत’ के सुपरहिट गीत ‘घूमर’ पर नृत्य करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को 10 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसके पहले ‘सजन बिन’, मोहे रंग दो लाल, हमारी अटरिया पे और मेरे ढोलना सुन जैसे कई गीतों पर भी उन्होंने बेहतरीन हाव-भाव के साथ नृत्य किया, जिनके वीडियोज़ ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है।

संदर्भ स्रोत: स्टार्स अनफ़ोल्डेड डॉट कॉम, बॉलीवुड पापा डॉट कॉम तथा अन्य वेबसाइट्स

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



बाधाओं से लेती रही टक्कर भावना टोकेकर
ज़िन्दगीनामा

बाधाओं से लेती रही टक्कर भावना टोकेकर

अब भावना सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं रहीं, वे एक सोच, एक बदलाव की प्रतीक बन चुकी हैं।

मिट्टी से जीवन गढ़ती कलाकार - निधि चोपड़ा
ज़िन्दगीनामा

मिट्टी से जीवन गढ़ती कलाकार - निधि चोपड़ा

उस समय जब लड़कियाँ पारंपरिक रास्तों पर चलने की सोच के साथ आगे बढ़ रही थीं, निधि ने समाज की सीमाओं को चुनौती देते हुए कला...

स्नेहिल दीक्षित : सोशल मीडिया पर
ज़िन्दगीनामा

स्नेहिल दीक्षित : सोशल मीडिया पर , तहलका मचाने वाली 'भेरी क्यूट आंटी'    

इस क्षेत्र में शुरुआत आसान नहीं थी। उनके आस-पास जो थे, वे किसी न किसी लोग फ़िल्म स्कूल से प्रशिक्षित थे और हर मायने में उ...

डॉ. रश्मि झा - जो दवा और दुष्प्रभाव
ज़िन्दगीनामा

डॉ. रश्मि झा - जो दवा और दुष्प्रभाव , के बिना करती हैं लोगों का इलाज 

बस्तर के राजगुरु परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद डॉ. रश्मि ने अपनी पहचान वंश से नहीं, बल्कि अपने कर्म और सेवा से बनाई।

पूजा ओझा : लहरों पर फतह हासिल करने
ज़िन्दगीनामा

पूजा ओझा : लहरों पर फतह हासिल करने , वाली पहली दिव्यांग भारतीय खिलाड़ी

पूजा ओझा ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी गरीबी और विकलांगता को अपने सपनों की राह में रुकावट नहीं बनने दिया।

मालवा की सांस्कृतिक धरोहर सहेज रहीं कृष्णा वर्मा
ज़िन्दगीनामा

मालवा की सांस्कृतिक धरोहर सहेज रहीं कृष्णा वर्मा

कृष्णा जी ने आज जो ख्याति अर्जित की है, उसके पीछे उनकी कठिन साधना और संघर्ष की लम्बी कहानी है। उनके जीवन का लंबा हिस्सा...