छाया : स्व सम्प्रेषित
अपने क्षेत्र की पहली महिला
• पांच वर्ष की आयु से सितार, वायलिन, तबला, संतूर के साथ-साथ गायन का दिया जाने लगा था प्रशिक्षण
• इन सभी क्षेत्रों में हासिल की डिग्रियां
• माता-पिता दोनों थे संगीतज्ञ
श्रुति अधिकारी देश की ऐसी अकेली संतूर वादिका हैं, जिन्होंने पुरुषोचित कहे जाने वाले इस वाद्य को अपनाकर महिला कलाकारों का मान बढ़ाया है। यह उनके अनथक परिश्रम के अतिरिक्त विश्वविद्यालय में संतूर वादक गुरु पद्यविभूषण पं. शिवकुमार शर्मा की शिक्षा और सतत् मार्ग दर्शन के कारण ही संभव हुआ है। ग्वालियर के यशस्वी संगीत घराने की उत्तराधिकारी संगीत गुरु और गायिका संगीता कठाले और सुपरिचित सितार वादक स्व. डी वाई कठाले की सुपुत्री श्रुति, गायनाचार्य पंडित वाला भाऊ उमडेकर कुण्डल गुरु की नातिन हैं। मां और पिता से उच्च सांगितिक ज्ञान और अभ्यास की जटिलनताओं को सहज अंगीकार करने वाली श्रुति की शिक्षा भी आद्यांत सांगीतिक ही है।
इन्हें भी पढ़िये -
पत्रकारिता की पहली महिला प्रोफ़ेसर दविन्दर कौर उप्पल
पांच वर्ष की आयु से श्रुति ने स्वयं को गायन, सितार , वादन, वायलिन तबला और संतूर के साथ कथक नृत्य का अभ्यास करते हुए पाया। भारतीय संगीत शास्त्र और उसकी बारीकियों की अकादमिक अधिकारी श्रुति ने कंठ संगीत में स्नातकोत्तर उपाधि जहां विशेष योग्यता के साथ अर्जित की, वहीं स्वर्ण पदक के साथ सितार में कोविद किया। तबला में प्रभाकर और वाययलिन में विद की उपाधियों विशेष योग्यता के साथ अर्जित की। उनका लक्ष्य यही है किे संगीत का कोई पक्ष ऐसा न छूटने पाएं जो उनके लिए चुनौती बन सके।
संगीत में नवोन्मेष , नवाचार और कुछ पृथक करने के लिए श्रुति ने अपनी आत्माभिव्यक्ति के लिए अंतत: संतूर के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय संगीत के मंच पर दस्तक देने का संकल्प किया।
उपलब्धियां
- रेडियो में विविध कार्यक्रमों में भागीदारी
- ग्वालियर के सुख्यात तानसेन समारोह में प्रस्तुति
- भारत भवन भोपाल के स्त्री 1996 संगीत समारोह में प्रस्तुति
- अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन आगरा, रायपुर और भिलाई में प्रस्तुति
- मध्यप्रदेश संगीत समारोह में प्रस्तुति
- स्वामी हरिदास संगीत समारोह मुंबई में प्रस्तुति
- भोपाल के आरंभ और कल्हार उत्सव में प्रस्तुति
- संगीत समारोह पं.कृष्णराव शंकर में प्रस्तुति
- परम्परा संगीत समारोह ग्वालियर में प्रस्तुति
- स्वतंत्रता स्वर्ण जयंती समारोह राजभवन भेपाल में प्रस्तुङ्क्षत
- चक्रधर समारोह रायगढ़ में प्रस्तुति
- संगीत समारोह जालंधर, फगवाड़ा, नासिक, इलाहाबाद, आगरा , पटना, तिरुपति में प्रस्तुति
- गंधर्व संगीत समारोह पुणे में प्रस्तुति
संदर्भ स्रोत- मध्यप्रदेश महिला संदर्भ
इन्हें भी पढ़िये -
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *