नवनी परिहार

blog-img

नवनी परिहार

छाया: स्व संप्रेषित

प्रतिभा- टेलीविजन, सिनेमा और रंगमंच

लगभग 30 साल पहले प्रख्यात लेखक बिमल मित्र के उपन्यास पर आधारित दूरदर्शन के “मुजरिम हाज़िर” सीरियल में नूतन और उत्पल दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नयनतारा की मुख्य भूमिका में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली इंदौर की नवनी परिहार ने पहले ही सीरियल से अपने अभिनय की धाक जमा दी थी। तब से अब तक के इस लम्बे अंतराल में मनोरंजन के लगभग सभी माध्यमों में काम करके उन्होंने अपने आप को समय के साथ बहुत अच्छी तरह जोड़े रखा है। उन्होंने कई सीरीयल्स , फ़ीचर फ़िल्म्स, शॉर्ट फ़िल्म्स, एपिसोडिक, विज्ञापन और अब वेब सिरीज़ में अभिनय करके दूरदर्शन से डिजिटल मीडिया तक का सफ़र बड़ी ख़ूबसूरती से निभाया है। निर्देशक सौमित्र सिंह के निर्देशन में बनी लघु फिल्म द वॉलेट में नवनी परिहार ने नसीरुद्दीन शाह के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दो बुजुर्गों के अधूरी प्रेम कहानी पर केंद्रित इस फिल्म की दुनिया भर के फ़ेस्टिवल सर्किट्स में बहुत प्रशंसा हुई।

मुज़रिम हाज़िर, दास्तान, दायरे, वक़्त की रफ़्तार, चाहत और नफ़रत, उपासना, बानी, इश्क़ दा कलमा, आरज़ू और बड़ी देवरानी जैसे उनके सीरीयल्स काफ़ी लोकप्रिय रहे हैं। वे शेखर कपूर की इंदिरा गांधी पर बनी डॉक्यु सिरीज़ ‘प्रधानमंत्री’ में भी लीड रोल में थीं। एनएफडीसी की आरण्यक व तुलसीदास फ़िल्म से शुरुआत कर उन्होंने हलचल, अन्दाज़, शरारत, हासिल, स्टेइंग अलाइव , जेल, पेज 3, तनु वेड्स मनु, लकी नो टाइम फ़ोर लव, शादी में ज़रूर आना, पंगा ना लो, मोतीचूर चकनाचूर व पति-पत्नी और वो आदि कई फ़िल्मों में अभिनय किया है । सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के साथ वाह ताज विज्ञापन से शुरुआत करके उन्होंने व्हील डिटर्जेंट, सर्फ़ अल्ट्रा, पेप्सोडेंट टूथपेस्ट, लाल जी गोधु हींग, किंडर जॉय, अमेज़न, कोकाकोला आदि कई बड़े बड़े प्रॉडक्ट्स के लिए विज्ञापन किए हैं। सुश्री नवनी ने सामाजिक समस्याओं एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए ख़िलाफ़, शिनाख़्त, फुलझड़ी जैसी कई शॉर्ट फ़िल्म्स में अभिनय किया है। आजकल वो लिटिल थिंग्स नामक वेब सिरीज़ में अभिनय कर रही हैं।

इंदौर में जन्मी नवनी परिहार ने कन्या विद्यालय से स्कूलिंग की, होल्कर साइंस कॉलेज से बी.एससी  किया और इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क से एम एस डब्ल्यू किया। इस दौरान मूक बधिर एवं दृष्टिहीन बच्चों के साथ उन्होंने बहुत काम किया। मूक बधिर बालिकाओं को नवनी द्वारा सिखाए नृत्य से ऑल इंडिया स्किल एंड टैलेंट कम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार मिला था। नवनी की कत्थक नृत्य, पेंटिंग एवं मूर्तिकला में विशेष रुचि रही है। भोपाल के अनिमेष सिंह से विवाह के पश्चात नवनी उनके साथ मुम्बई आ गईं और फिर उनके अभिनय का सफ़र शुरू हुआ। उनकी दो बेटियाँ हैं जो अमेरिका में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्हें उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 स्व संप्रेषित 

© मीडियाटिक

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



पूजा गर्ग अग्रवाल : दर्द से भी ऊँची है जिनके हौसलों की उड़ान
ज़िन्दगीनामा

पूजा गर्ग अग्रवाल : दर्द से भी ऊँची है जिनके हौसलों की उड़ान

पूजा ने तीन साल बिस्तर पर रहकर 13 ऑपरेशन झेले। इस दौरान उन्होंने मानसिक और शारीरिक - दोनों स्तरों पर संघर्ष किया, लेकिन...

मालिनी गौड़ : गृहिणी से बनीं नेता और शहर को बना दिया नंबर वन
ज़िन्दगीनामा

मालिनी गौड़ : गृहिणी से बनीं नेता और शहर को बना दिया नंबर वन

भारतीय जनता पार्टी के विधायक लक्ष्मण सिंह गौड़ की 2008  में सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनकी पत्नी मालिनी गौड़ को टि...

दिव्या पटवा : संवेदना से सजी है जिनकी कला की दुनिया 
ज़िन्दगीनामा

दिव्या पटवा : संवेदना से सजी है जिनकी कला की दुनिया 

भारत लौटने के बाद उन्होंने पारंपरिक तरीकों से हटकर एक ऐसी तकनीक विकसित की जो उनके काम को एक बहुआयामी उपस्थिति देती है। 

बाधाओं से लेती रही टक्कर भावना टोकेकर
ज़िन्दगीनामा

बाधाओं से लेती रही टक्कर भावना टोकेकर

अब भावना सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं रहीं, वे एक सोच, एक बदलाव की प्रतीक बन चुकी हैं।

मिट्टी से जीवन गढ़ती कलाकार - निधि चोपड़ा
ज़िन्दगीनामा

मिट्टी से जीवन गढ़ती कलाकार - निधि चोपड़ा

उस समय जब लड़कियाँ पारंपरिक रास्तों पर चलने की सोच के साथ आगे बढ़ रही थीं, निधि ने समाज की सीमाओं को चुनौती देते हुए कला...

स्नेहिल दीक्षित : सोशल मीडिया पर
ज़िन्दगीनामा

स्नेहिल दीक्षित : सोशल मीडिया पर , तहलका मचाने वाली 'भेरी क्यूट आंटी'    

इस क्षेत्र में शुरुआत आसान नहीं थी। उनके आस-पास जो थे, वे किसी न किसी लोग फ़िल्म स्कूल से प्रशिक्षित थे और हर मायने में उ...