दिव्यंका त्रिपाठी

blog-img

दिव्यंका त्रिपाठी

छाया:  द स्टेट्समैन

प्रतिभा- टेलीविजन, सिनेमा और रंगमंच

भारतीय टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी का जन्म भोपाल में 14 दिसंबर 1984 को हुआ था। इनके पिता नरेन्द्र त्रिपाठी फार्मासिस्ट एवं माता श्रीमती नीलम त्रिपाठी गृहिणी हैं। अपने छात्र जीवन में दोनों एनसीसी के कैडेट थे, उन्हीं की प्रेरणा से दिव्यंका भी लम्बे समय तक एनसीसी में सक्रिय रहीं। उन्होंने नूतन कॉलेज, भोपाल से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और उत्तरकाशी स्थित नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। उन्होंने भोपाल रायफ़ल्स अकादमी से शूटिंग का कोर्स भी किया,जिसमें उन्हें स्वर्ण पदक मिला। बचपन में उनकी इच्छा फ़ौज में करियर बनाने की थी, लेकिन वक़्त ने उनके लिए कुछ और सोच रखा था।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी दिव्यंका जब स्कूल में थीं, तब उन्होंने पहली बार ऑल इंडिया रेडियो के लिए काम किया, जिसके लिए उन्हें 800 रुपए प्रतिमाह का पारितोषिक दिया जाता था। वर्ष 2003 में उन्होंने ‘पेंटींन ज़ी क्वीन’ में ‘ब्यूटीफुल स्किन’ का अवार्ड जीता। 2004 में ‘मिस भोपाल का ताज हासिल किया। पुनः 2005 में उन्होंने ‘बेस्ट सिने स्टार खोज’ में भाग लिया और भोपाल ज़ोन से विजयी घोषित हुईं।  दिव्यंका ने ‘मिस भोपाल’ का खिताब भी जीता है। उन्हें धारावाहिकों से जुड़ने का अवसर दूरदर्शन में मिला लेकिन अभिनेत्री के रूप में वास्तविक पहचान ‘बनूँ मैं तेरी दुल्हन’ से मिली। इस धारावाहिक में दिव्यंका ने सुशील बहू और आधुनिक लड़की दोनों के किरदार निभाए, जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया और इसके लिए इन्हें कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया। इसके बाद दिव्यंका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

एक के बाद एक सफल धारावाहिकों का सिलसिला सा चल निकला। जिन धारावाहिकों की वजह से उन्हें टेलीविजन जगत में अग्रिम पंक्ति की अभिनेत्रियों में सम्मिलित किया जाने लगा, उनमें ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के अलावा ‘मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से जानने लगे थे जैसे ‘मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले’ की रश्मि शर्मा और ‘ये है मोहब्बतें’ की इशिता रमन भल्ला दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा गयी। किरदार ‘इशिता रमन भल्ला’ के लिए उन्हें इंडियन टेली अवार्ड द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ। दिव्यंका ने स्टार प्लस का डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 8’भी जीता।

दिव्यंका त्रिपाठी का व्यक्तिगत जीवन भी कई उतार- चढ़ाव से होकर गुजरा है। लगभग 7 सालों तक अभिनेता शरद मल्होत्रा के साथ लिव इन में रहने के बाद उनका सम्बन्ध विच्छेद हो गया। हालाँकि इस बारे में दोनों में से किसी ने कोई वक्तव्य जारी नहीं किया, बल्कि एक दूसरे का सम्मान करते हुए शालीनतापूर्वक वे अलग-अलग रास्तों पर चल पड़े। 8 जुलाई 2016 में दिव्यंका, अभिनेता विवेक दहिया से परिणय सूत्र में बंध गईं।विवेक ने ये है मोहब्बतें’ में एक साथ काम किया था और वहीं से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ था। वर्तमान में दिव्यंका टीवी की सबसे लोकप्रिय और धारावाहिक निर्माताओं के लिए सबसे महँगी अभिनेत्रियों में शुमार हैं।

उपलब्धियां

1. वर्ष 2007 में इंडियन टेलीविजन एकेडमी द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस(पॉपुलर), इंडियन टेली अवार्ड द्वारा बेस्ट मोस्ट पॉपुलर ऑन स्क्रीन कपल (शरद मल्होत्रा के साथ), फ्रेश न्यू फ़ेस, ज़ी राष्ट्रीय अवार्ड (बनूं मैं तेरी दुल्हन के लिए)
2. वर्ष 2008 में स्टार गोल्ड अवार्ड
3. वर्ष 2014 में इंडियन टेली अवार्ड, स्टार गोल्ड अवार्ड
4. वर्ष 2015 में एशियन व्यूअर्स टेलीविजन अवार्ड(बेस्ट एक्ट्रेस), गोल्ड अवार्ड : बोरोप्लस फ़ेस ऑफ़ द इयर
5. वर्ष 2017 में आय एवं प्रसिद्धि के आधार पर फ़ोर्ब्स की सौ प्रसिद्ध हस्तियों में शामिल होने वाली भारतीय टेलीविजन की पहली अभिनेत्री बनीं।  इसके अलावा इसी वर्ष  इन्हें बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल का भी गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ ।
6. वर्ष 2018 में  इंडियन टेलीविजन एकेडमी द्वारा   वेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड
7. वर्ष 2019 में इंडियन टेली अवार्ड एवं गोल्ड अवार्ड  द्वारा  टेलीविजन पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर अवार्ड

संदर्भ स्रोत- विकिपीडिया

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



पूजा ओझा : लहरों पर फतह हासिल करने
ज़िन्दगीनामा

पूजा ओझा : लहरों पर फतह हासिल करने , वाली पहली दिव्यांग भारतीय खिलाड़ी

पूजा ओझा ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी गरीबी और विकलांगता को अपने सपनों की राह में रुकावट नहीं बनने दिया।

मालवा की सांस्कृतिक धरोहर सहेज रहीं कृष्णा वर्मा
ज़िन्दगीनामा

मालवा की सांस्कृतिक धरोहर सहेज रहीं कृष्णा वर्मा

कृष्णा जी ने आज जो ख्याति अर्जित की है, उसके पीछे उनकी कठिन साधना और संघर्ष की लम्बी कहानी है। उनके जीवन का लंबा हिस्सा...

नकारात्मक भूमिकाओं को यादगार बनाने वाली अनन्या खरे
ज़िन्दगीनामा

नकारात्मक भूमिकाओं को यादगार बनाने वाली अनन्या खरे

अनन्या खरे ने देवदास और चांदनी बार सहित कई सफल फिल्मों में सहायक भूमिकाएँ निभाई हैं। बड़े पर्दे पर सफलता मिलने से पहले...

बैसाखी के साथ बुलंद इरादों वाली सरपंच सुनीता भलावी
ज़िन्दगीनामा

बैसाखी के साथ बुलंद इरादों वाली सरपंच सुनीता भलावी

सुनीता भलावी ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि इरादे पक्के हों तो विकलांगता कभी आड़े नहीं आ सकती।

कांता बहन : जिनके जज़्बे ने बदल
ज़िन्दगीनामा

कांता बहन : जिनके जज़्बे ने बदल , दी आदिवासी लड़कियों की तक़दीर

शुरुआती दौर में तो आदिवासी उन पर भरोसा ही नहीं करते थे। संपर्क के लिये जब वे गाँव में पहुँचती तो महिलाएं देखते ही दरवाजा...