ऋचा अनिरुद्ध

blog-img

ऋचा अनिरुद्ध

छाया : ऋचा अनिरुद्ध के फेसबुक अकाउंट से 

पत्रकार 

ऋचा अनिरुद्ध, भारतीय मीडिया का एक प्रतिष्ठित और जाना-पहचाना नाम है। अपनी प्रतिभा के दम पर बहुत ही कम समय में उन्होंने उस मुकाम को भी हासिल कर लिया जिसका सपना हर कोई देखता है। ऋचा का जन्म मध्यप्रदेश के रीवा मेडिकल कॉलेज में 31 मई 1975 को हुआ था। उनके पिता हरीश बादल डॉक्टर हैं और मां रेखा गृहिणी, उनके दो भाई हैं – यश और तापस। 1976 से 1978 तक उनका परिवार उप्र के मुरादाबाद जिले के धनौरा में रहा। यहाँ सेवंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल से उनकी प्रारंभिक शिक्षा शुरू हुई। इसके बाद उनके पिता का तबादला झांसी हो गया। यहां उन्होंने सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट से 10वीं तक की पढ़ाई की, फिर 11वीं और 12वीं क्राइस्ट द किंग कॉलेज से। झांसी के ही बिपिन बिहारी डिग्री कॉलेज से ऋचा ने ग्रेजुएशन किया और फिर एप्टेक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में 3 साल का मास्टर्स डिप्लोमा प्राप्त किया।

इसके बाद वे दिल्ली चली गईं। वहां उन्होंने स्पिक मैके के साथ काम किया, 1996 में दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर उन्होंने ‘अंकुर’ कार्यक्रम में एंकरिंग की। 1997 में ऋचा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन वरिष्ठ अधिकारी अनिरुद्ध थत्ते से शादी की और अजमेर आ गईं। 1998 में उन्होंने प्रशिक्षु पत्रकार के तौर पर ‘दैनिक नवज्योति’ में काम किया। 2001 में वे दिल्ली वापस लौटीं और पंडित रविशंकर के दफ़्तर में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में काम किया। साथ ही उन्होंने डीडी स्पोर्ट्स और ईटीवी उर्दू में एंकरिंग भी की। इस दौरान उनका चयन आल इण्डिया रेडियो में रेडियो जॉकी के रूप में हो गया। बाद में वे बिग एफ़ एम के साथ जुड़ीं जहाँ उन्होंने बिग हीरोज़ जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

पत्रकार के रूप में ऋचा के करियर की वास्तविक शुरुआत साल 2002 में ‘जी न्यूज’ के साथ बतौर रिपोर्टर और एंकर हुई। वर्ष 2005 में वे ‘चैनल 7’ से जुड़ गईं। हालांकि बाद में इस चैनल का नाम बदलकर ‘आईबीएन 7’ कर दिया गया, जो अब ‘न्यूज18 इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। इस चैनल पर 2007 में उन्हें एक कार्यक्रम ‘ज़िंदगी लाइव’ को होस्ट करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने अपने कौशल से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया। साथ ही वे पत्रकारिता जगत में एक चमकता हुआ सितारा बन गईं। 2017 में उन्होंने ईटीवी पर ‘ज़िंदगी लाइव रिटर्न’ से वापसी की। इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल ‘ज़िन्दगी विथ ऋचा’ शुरू किया। इससे पहले ऋचा अनिरुद्ध हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ से जुड़ी हुईं थीं और यहां लोकप्रिय शो ‘बेटियां’ प्रस्तुत करती थीं।

ऋचा अनिरुद्ध की छवि एक गंभीर और जनोन्मुखी पत्रकार तथा एंकर की है। वे टीवी के पर्दे पर ही नहीं, उसके बाहर भी अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहती हैं। अपने लेखन और एंकरिंग में वे बाल शिक्षा, बालिका शिक्षा और पर्यावरण जैसे मुद्दों को तो उठाती हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से भी सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में संलग्न रहती हैं। वे टीवी मीडिया के उन गिने-चुने चेहरों में से एक हैं, जो पत्रकारिता के गिरते मूल्यों से खुद को बचाए हुए हैं। यही कारण है कि 2004 में पिच मैगज़ीन ने उन्हें नई पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ 12 एंकरों में शामिल किया, जबकि 2005 में एकता मिशन ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ एंकर का सम्मान दिया। 2010 में एमिटी मीडिया एक्सीलेंस के अंतर्गत उन्हें ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग यंग फ़ीमेल जर्नलिस्ट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ज़िन्दगी लाइव के 6 सत्रों के लिए उन्हें इंडिया टेलीविज़न डॉट कॉम ने ‘बेस्ट टॉक शो’ का सम्मान दिया और यही सम्मान इंडियन टेलीविज़न अकेडेमी ने भी उन्हें दिया। इसी शो के लिए ‘लाड़ली मीडिया अवॉर्ड’ भी ऋचा को मिला है।

ऋचा अनिरुद्ध ‘स्कूल लाइव’ नामक पत्रिका की संपादक भी हैं। अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों को अपनी रचनाओं और विचारों के लिए यह पत्रिका एक मंच उपलब्ध करवाती है। ऋचा स्कूल क्विज़ लीग की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में वे विशेषज्ञ की भूमिका में आती रहीं, जबकि सुदीप बनर्जी के पहले लेकिन कामयाब म्यूज़िक एलबम ‘नूर’ के लिए ऋचा ने मुख्य मॉडल का किरदार निभाया है। 2001 में जन्मी उनकी बेटी आयशा एक उभरती हुई गायिका है।

संदर्भ स्रोत : विकिबायो डॉट इन, जर्नलिस्ट कैफ़े डॉट कॉम, स्टार्स अनफोल्डेड डॉट कॉम, इनफार्मेशन क्रैडल डॉट कॉम, न्यूज़ बग्ज़ डॉट कॉम

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



बाधाओं से लेती रही टक्कर भावना टोकेकर
ज़िन्दगीनामा

बाधाओं से लेती रही टक्कर भावना टोकेकर

अब भावना सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं रहीं, वे एक सोच, एक बदलाव की प्रतीक बन चुकी हैं।

मिट्टी से जीवन गढ़ती कलाकार - निधि चोपड़ा
ज़िन्दगीनामा

मिट्टी से जीवन गढ़ती कलाकार - निधि चोपड़ा

उस समय जब लड़कियाँ पारंपरिक रास्तों पर चलने की सोच के साथ आगे बढ़ रही थीं, निधि ने समाज की सीमाओं को चुनौती देते हुए कला...

स्नेहिल दीक्षित : सोशल मीडिया पर
ज़िन्दगीनामा

स्नेहिल दीक्षित : सोशल मीडिया पर , तहलका मचाने वाली 'भेरी क्यूट आंटी'    

इस क्षेत्र में शुरुआत आसान नहीं थी। उनके आस-पास जो थे, वे किसी न किसी लोग फ़िल्म स्कूल से प्रशिक्षित थे और हर मायने में उ...

डॉ. रश्मि झा - जो दवा और दुष्प्रभाव
ज़िन्दगीनामा

डॉ. रश्मि झा - जो दवा और दुष्प्रभाव , के बिना करती हैं लोगों का इलाज 

बस्तर के राजगुरु परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद डॉ. रश्मि ने अपनी पहचान वंश से नहीं, बल्कि अपने कर्म और सेवा से बनाई।

पूजा ओझा : लहरों पर फतह हासिल करने
ज़िन्दगीनामा

पूजा ओझा : लहरों पर फतह हासिल करने , वाली पहली दिव्यांग भारतीय खिलाड़ी

पूजा ओझा ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी गरीबी और विकलांगता को अपने सपनों की राह में रुकावट नहीं बनने दिया।

मालवा की सांस्कृतिक धरोहर सहेज रहीं कृष्णा वर्मा
ज़िन्दगीनामा

मालवा की सांस्कृतिक धरोहर सहेज रहीं कृष्णा वर्मा

कृष्णा जी ने आज जो ख्याति अर्जित की है, उसके पीछे उनकी कठिन साधना और संघर्ष की लम्बी कहानी है। उनके जीवन का लंबा हिस्सा...