सुप्रीम कोर्ट : कुष्ठ रोग को तलाक का आधार बनाना 'शर्मनाक'

blog-img

सुप्रीम कोर्ट : कुष्ठ रोग को तलाक का आधार बनाना 'शर्मनाक'

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे उन कानूनों, नियमों, विनियमों आदि के विरुद्ध तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करें जो कुष्ठ रोग से प्रभावित या ठीक हो चुके व्यक्तियों के प्रति भेदभावपूर्ण और/या अपमानजनक हैं। 

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की खंडपीठ 2010 में शुरू की गई जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने राज्यों को समिति गठित करने का निर्देश दिया, जो विभिन्न कानूनों आदि में उन प्रावधानों की पहचान करे, जो कुष्ठ रोग से प्रभावित या ठीक हो चुके व्यक्तियों के साथ भेदभाव करते हैं। उन्हें हटाने के लिए कदम उठाए ताकि वे संवैधानिक दायित्वों के अनुरूप हों।

न्यायालय ने पाया कि कुछ राज्यों ने समितियों के गठन के संबंध में अपने अनुपालन हलफनामे दाखिल कर दिए हैं, लेकिन कुछ ने आवश्यक कार्रवाई अभी बाकी है। इसलिए अनुपालन न करने वाले राज्यों को न्यायालय के पूर्व निर्देश का पालन करने के लिए 2 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया। इसके अलावा, राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को अपनी-अपनी समितियों की सिफारिशों के अनुसार की गई अनुवर्ती कार्रवाई पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया।

जहां तक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा इस मुद्दे की स्वतंत्र रूप से जांच किए जाने का मामला पाया गया, न्यायालय ने आदेश दिया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सचिव, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद न्यायालय को विवरण प्रस्तुत करें। खंडपीठ ने यह भी सलाह दी कि राज्यों को अपने कानूनों आदि में आवश्यक बदलाव करने के लिए किसी विशेष विधानसभा सत्र का इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं है। 

जस्टिस कांत ने कहा, "इस उद्देश्य के लिए इन प्रावधानों को समाप्त करने के लिए एक दिवसीय सत्र बुलाया जा सकता है...यह एक बहुत अच्छा संकेत देगा...नियम और विनियम, कैबिनेट बैठकर समाधान कर सकती है।" 

सीनियर एडवोकेट और उत्तर प्रदेश की एएजी गरिमा प्रसाद ने न्यायालय को सूचित किया कि उत्तर प्रदेश ने तीन कानूनों की पहचान की, जिन्हें "सुधार" करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार, राजस्थान सरकार की ओर से पेश एक वकील ने बताया कि दो कानूनों की पहचान की गई और आवश्यक सिफारिशें की गईं। खंडपीठ ने केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा, जिसका प्रतिनिधित्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने किया। याचिकाकर्ता ने पहले बताया कि 2019 में 4 केंद्रीय अधिनियमों में संशोधन किया गया, लेकिन फिर भी 100 से ज़्यादा ऐसे कानून हैं, जिनमें भेदभावपूर्ण प्रावधान मौजूद हैं। दूसरी ओर, राज्यों का आंकड़ा 145 है।

जस्टिस कांत ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भाटी से कहा, "सबसे गंभीर बात... हम इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, लेकिन यह कितना शर्मनाक है... आपने तलाक लेने का आधार बना दिया है।" अंततः, केंद्र और राज्यों के जवाब का इंतज़ार करते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई।

सन्दर्भ स्रोत : विभिन्न वेबसाइट 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : लंबे समय तक
अदालती फैसले

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : लंबे समय तक , पति-पत्नी का अलग रहना मानसिक क्रूरता

हाईकोर्ट ने कहा -47 साल का रिश्ता टूटा, पत्नी को 10 लाख देना होगा, तलाक की अर्जी मंजूर

राजस्थान हाईकोर्ट : बिना तलाक लिए दूसरी शादी
अदालती फैसले

राजस्थान हाईकोर्ट : बिना तलाक लिए दूसरी शादी , करने वाली माँ से छीनी बच्चे की  कस्टडी

कोर्ट ने फैसले में कहा- महिला सहानुभूति की हकदार नहीं, अब दादा के पास रहेगा पोता

इलाहाबाद हाईकोर्ट : पत्नी-बेटी को देना ही होगा गुजारा भत्ता
अदालती फैसले

इलाहाबाद हाईकोर्ट : पत्नी-बेटी को देना ही होगा गुजारा भत्ता

न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश को सही ठहराया और पति की आर्थिक स्थिति को देखते हुए गुजारा भत्ता देने की क्षमता को स्वीका...

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट : विवाहिता शादी
अदालती फैसले

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट : विवाहिता शादी , के वादे पर संबंध बनाए तो यह व्यभिचार

कोर्ट ने यह भी कहा कि विवाह का वादा अगर किसी अविवाहित महिला से किया जाए, तब वह समझ में आता है लेकिन जब महिला पहले से विव...

बॉम्बे हाईकोर्ट : विधवा को ससुराल में रहने का
अदालती फैसले

बॉम्बे हाईकोर्ट : विधवा को ससुराल में रहने का , अधिकार, वंचित करना घरेलू हिंसा के बराबर

विधवा को घर से निकालना सिर्फ अन्याय नहीं, शोषण भी है – कोर्ट की नागपुर बेंच ने ऐसा क्यों कहा

दिल्ली हाईकोर्ट : वैवाहिक झगड़ों में बच्चे को
अदालती फैसले

दिल्ली हाईकोर्ट : वैवाहिक झगड़ों में बच्चे को , हथियार के रूप में इस्तेमाल करना क्रूरता

कोर्ट ने माना कि नाबालिग बच्चे को जानबूझकर माता-पिता से अलग करने की कोशिश न सिर्फ मनोवैज्ञानिक क्रूरता है, बल्कि यह तलाक...