पावरलिफ्टिंग में सागर की आयुषी का कमाल,

blog-img

पावरलिफ्टिंग में सागर की आयुषी का कमाल,
425 किग्रा वजन उठाकर जीता कांस्य पदक

हिमेजी जापान में चल रही एशिया अफ्रीका पैसिफिक अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सागर की बेटी आयुषी अग्रवाल (Aayushi agrawal) ने 425 किलोग्राम वजन उठाकर देश को कांस्य पदक (Bronze Medal) दिलाया है। उन्हें यह पदक बेंच प्रेस इवेंट (Bench Press Event) में हासिल हुआ। 

आयुषी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि शहर और देश का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं, बुंदेलखंड के इतिहास में यह पहली बार है जब महिला खिलाड़ी ने पावर लिफ्टिंग (female athlete power lifting) इवेंट में अंतरराष्ट्रीय पदक (International medals) जीता है। वहीं आयुषी ने अपने अधिकतम 417 किलोग्राम वजन के रिकार्ड को भी तोड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया है। 

आयुषी का कहना है कि उनकी इस सफलता के पीछे तीन साल से चल रही कड़ी मेहनत और कोच शैलेंद्र एडविन का मार्गदर्शन है। वहीं अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने के बाद आयुषी का लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championships) और कामन वेल्थ गेम्स (common wealth games) में देश को स्वर्ण पदक दिलाना है। इसकी तैयारी में वे सागर लौटते ही जुट जाएंगी। 

रोज तय करती थीं 160 किमी का सफर 

आयुषी बताती हैं कि उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तीन साल पहले जिम ज्वाइन किया था। इसी दौरान इन्हें पावर लिफ्टिंग खेल के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद आयुषी का रुझान इस खेल की ओर बढ़ा। शुरुआत में जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय खेलों (District level division level games) में सफलता भी हासिल हुई, लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए सागर में सुविधाओं का अभाव था। इसके बाद उन्होंने सागर से 80 किमी दूर बीना में रहने वाले कोच शैलेंद्र एडविन से संपर्क किया और वे आयुषी को प्रैक्टिस कराने के लिार तैयार हो गए, लेकिन इसके लिए आयुषी को हर दिन सागर से बीना और बीना से सागर करीब 160 किमी का सफर तय करना होता था। आयुषी को दिन रात को मेहनत का नतीजा है कि उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। 

सन्दर्भ स्रोत : नवदुनिया

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



भोपाल की निहारिका ने नृत्य और
न्यूज़

भोपाल की निहारिका ने नृत्य और , रंगमंच की दुनिया में बनाई खास पहचान

निहारिका नृत्य और रंगमंच जिस तरह मुकाम हासिल किया है, उसी तरह उन्होंने पढ़ाई में भी परचम लहराया है।

मैनिट की डॉ. प्रगति अग्रवाल ने साइकिलिंग में रचा इतिहास
न्यूज़

मैनिट की डॉ. प्रगति अग्रवाल ने साइकिलिंग में रचा इतिहास

बनीं द ग्रेट हिमालयन अल्ट्रा 2025 की पहली महिला फिनिशर

बांछड़ा समुदाय की बेटियों को शिक्षा से
न्यूज़

बांछड़ा समुदाय की बेटियों को शिक्षा से , जोड़ने वाली विनीता को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार

विनीता को इससे पहले शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 100 से अधिक बार पुरस्कृत किया जा चुका है।

मप्र की गौरांशी डेफलंपिक्स में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
न्यूज़

मप्र की गौरांशी डेफलंपिक्स में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

गौरांशी ने युवा स्तर पर भी बेहतरीन खेल दिखाया है।

कबड्डी में देश का गौरव बनीं इंदौर की उज्जवला गड़वंशी
न्यूज़

कबड्डी में देश का गौरव बनीं इंदौर की उज्जवला गड़वंशी

एशियन बीच गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया देश का गौरव

राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता : शिवानी ,स्नेहा, निकिता
न्यूज़

राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता : शिवानी ,स्नेहा, निकिता , और प्रियंका मध्य प्रदेश की टीम में शामिल

30 अगस्त से अमरावती में होगी चैंपियनशिप, मध्य प्रदेश का करेंगी प्रतिनिधित्व