शिवानी अब कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी प्रतिभा

blog-img

शिवानी अब कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी प्रतिभा

छाया:देशबन्धु

गंजबासौदा, देशबन्धु। ग्रामीण अंचलों में खेल से जुड़ी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। पर्याप्त सुविधाओं के बगैर भी उभरकर नई खेल प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही प्रतिभावान खिलाड़ी शिवानी मीणा जिसने विदिशा में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए भोपाल में आयोजित 6 मैचों में से 5 मैच जीतकर भी अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर पर पक्का कर लिया है। शिवानी की इस उपलब्धि पर उसका गांव परिवार और नगर गौरवान्वित है। सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। उसके पिता सहकारी बैंक में समिति प्रबंधक प्रकाश मीणा और मां सुनीता मीणा बेटी की इस उपलब्धि पर बहुत खुश है। शिवानी इस वर्ष कक्षा 12वीं की छात्रा है। पिछले तीन सालों से खेलों से जुड़ी हुई हैं। पहले वे खो-खो और कबड्डी खेलती थीं। शिवानी के अनुसार सब जूनियर स्तर पर खो-खो और कबड्डी टीम के साथ वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में रजत पदक हासिल कर चुकी हैं। इसके बाद दो वर्ष पूर्व उनकी खेल प्रतिभा को देखकर प्रदेश स्तरीय खिलाडी अंजली जैन और खेल प्रशिक्षक प्रफुल्ल शर्मा ने उन्हें कुश्ती खेलने की सलाह और समझाइश दी। वर्ष 2019 से शिवानी ने कुश्ती को ही अपना लिया और पूरी लगन से कुश्ती के अभ्यास में ही जुट गई। इस दौरान उन्होंने पहली बार में ही कुश्ती में जिला और संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नगर का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद गत वर्ष कोरोना के चलते कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई, लेकिन अब होने वाली प्रतियोगिताओं फिर से शिवानी ने अपना दम-खम दिखाना शुरु कर दिया। शिवानी के अनुसार फरवरी 2021 में इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर स्पर्धा में उसने अव्वल प्रदर्शन किया था। इसके बाद गत 20 अक्टूबर को विदिशा में आयोजित जिला स्तरीय दंगल में उसने जिले की सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए स्पर्धा को जीत कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

इस बीच शिवानी ने राष्ट्रीय खेल अकादमी में प्रवेश के लिए भी अपनी तैयारी जारी रखी। जिसमें उसने 31 अगस्त को जिला स्तर और 16 एवं 17 सितंबर को संभाग स्तर पर हुई चयन प्रतियोगिता  के मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय खेल अकादमी में प्रवेश के लिए अंतिम राउंड टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में आयोजित हुआ। जिसमें शिवानी ने छह मैच खेले, इनमें से शिवानी ने पांच मैच जीत लिए, जबकि छठवां मैच टाई रहा।

इस तरह शिवानी और उसके परिवार को अब राष्ट्रीय खेल अकादमी में अपने चयन की पूरी उम्मीद है। शिवानी अब राष्ट्रीय खेल अकादमी में प्रशिक्षण पाकर और खेल का एक अच्छा मंच पाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नगर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।

शिवानी मीणा एक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले परिवार से हैं। उनके पिता सहकारी बैंक में समिति प्रबंधक होने के साथ-साथ एक प्रगतिशील किसान भी हैं। जबकि मां सुनीता गृहिणी हैं। शिवानी की खेलों में रूचि को लेकर उनके परिजनों ने कभी भी कोई रोकटोक नहीं की और हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करते रहे। उनके पिता प्रकाश और मां सुनीता का कहना है कि शिवानी को अपने खेल में जो सुविधा और प्रशिक्षण मिलना चाहिए वह स्थानीय स्तर पर नहीं हैं, इसलिए वे उसे राष्ट्रीय खेल अकादमी में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं,  ताकि उनकी बेटी नगर का नाम रोशन कर सके।

 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



देशभर में धूम मचा रहा जबलपुर की लड़कियों का श्री जानकी बैंड
न्यूज़

देशभर में धूम मचा रहा जबलपुर की लड़कियों का श्री जानकी बैंड

एक ऐसा महिला बैंड जिसमें फ़िल्मी नहीं साहित्यिक गीत गाती हैं छात्राएं

वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर बनी भोपाल की मुस्कान
न्यूज़

वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर बनी भोपाल की मुस्कान

भाई की वर्दी देख मिली प्रेरणा, देशभर में हासिल की 6वीं रैंक

पहले प्रयास में इंदौर की अनुष्का तिवारी का
न्यूज़

पहले प्रयास में इंदौर की अनुष्का तिवारी का , एनडीए में चयन, एयरफोर्स में सेवा देंगी

साक्षात्कार में इंदौर की धरोहर, खानपान के बारे में पूछा

बिना सीखे पांच वाद्य यंत्र बजा लेती हैं भोपाल की दृष्टि गुप्ता
न्यूज़

बिना सीखे पांच वाद्य यंत्र बजा लेती हैं भोपाल की दृष्टि गुप्ता

संगीत के साथ खेल में भी हुनर दिखा रहीं दृष्टि

कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप : मप्र की कावेरी व
न्यूज़

कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप : मप्र की कावेरी व , दीपिका ढीमर ने जीते चार-चार पदक

10 से 13 दिसंबर तक उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित हुई थी 35वीं नेशनल सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप, सगी बहनों ने रचा इत...