खिलाड़ी से अधिकारी बनीं डॉ. शिप्रा,

blog-img

खिलाड़ी से अधिकारी बनीं डॉ. शिप्रा,
खेलों में प्रदेश को दिला रहीं नई पहचान

भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की सहायक संचालक, डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव, जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, आज मध्य प्रदेश के खेल विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रही हैं। उन्होंने खेलों को अपना लक्ष्य मानते हुए इस क्षेत्र में ही अपना भविष्य बनाने का निर्णय लिया। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस क्षेत्र में बड़ी सफलता दिलाई। 

जूडो और शोध में उत्कृष्टता 

शिप्रा ने जूडो खेल में न केवल खुद को सिद्ध किया बल्कि इसके प्रति अपनी लगन और ज्ञान को बढ़ाते हुए जर्मनी से अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग भी हासिल की। उनका कहना है, "खेलों में मुझे बहुत प्यार रहा है, इसलिए मैंने खेलों में ही करियर बनाने का निर्णय लिया।" उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली  शिप्रा ने 2007 में मध्य प्रदेश आने के बाद यहां के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से बैचलर, मास्टर, एम फिल और पीएचडी की डिग्रियां हासिल की। 2016 में जर्मनी के लैपजिग यूनिवर्सिटी में जूडो खेल में इंटरनेशनल कोचिंग कोर्स किया था। 2018 में खेल विभाग में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं और कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। 

मध्य प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स में बदलाव

आज डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। राज्य की वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में रोइंग, सेलिंग, कयाकिंग और कैनोइंग जैसे खेलों में खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। भोपाल को वाटर स्पोर्ट्स के लिए आदर्श स्थल माना जाता है। उन्होंने इस बदलाव की दिशा में किए गए प्रयासों पर कहा, "यहां के तालाबों और सुविधाओं ने वाटर स्पोर्ट्स को एक नई दिशा दी है, जो अब हमारे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता दिला रही है।"

मध्य प्रदेश में खेलों का भविष्य 

शिप्रा के अनुसार, मध्य प्रदेश में खेलों का बहुत बड़ा स्कोप है और यहां की खेल अकादमियों में खिलाड़ियों को हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के मौके मिलते हैं। भोपाल में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, घुड़सवारी अकादमी, और शूटिंग अकादमी जैसी उत्कृष्ट संस्थाएं हैं, वहीं ग्वालियर में महिला हाकी अकादमी, जबलपुर में तीरंदाजी अकादमी और महेश्वर में कैनो स्लालम अकादमी जैसी कई प्रमुख अकादमियां संचालित हो रही हैं। शिप्रा श्रीवास्तव का जीवन उनके समर्पण, संघर्ष और सफलता का प्रतीक है। उनके लिए खेल न सिर्फ एक करियर, बल्कि एक जीवनशैली बन चुका है, जो न केवल उनके जीवन को बदलता है, बल्कि मध्य प्रदेश के खेलों को भी एक नई पहचान दे रहा है।

सन्दर्भ स्रोत : नवदुनिया 

सम्पादन : मीडियाटिक डेस्क 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



दुबई में भोपाल की कलाकार नवाब जहां की 6 पेंटिंग्स प्रदर्शित
न्यूज़

दुबई में भोपाल की कलाकार नवाब जहां की 6 पेंटिंग्स प्रदर्शित

जावेद अख्तर ने की लाइव कैलीग्राफी पेंटिंग की तारीफ, अब पेरिस में भी होंगी प्रदर्शित

दृष्टिबाधा को मात देकर इतिहास रचने वाली
न्यूज़

दृष्टिबाधा को मात देकर इतिहास रचने वाली , दुर्गा येवले को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ छात्रावास इंदौर में पढ़ाई के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन एमपी के अध्यक्ष सोनू गोलक...

दिव्यांगजन दिवस 2025 : पूजा गर्ग  को राष्ट्रीय सम्मान
न्यूज़

दिव्यांगजन दिवस 2025 : पूजा गर्ग को राष्ट्रीय सम्मान

पूजा ने नाथुला दर्रे पर तिरंगा फहराने वाली विश्व की पहली महिला होने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : मप्र की
न्यूज़

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : मप्र की , बुशरा खान ने जीता स्वर्ण

दौड़ की शुरुआत से ही बुशरा ने स्थिर रफ्तार बनाए रखी। हर राउंड में उनकी पकड़ मजबूत रही और उन्होंने आखिरी तक बढ़त बरकरार र...

जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप : दतिया की ज्योति
न्यूज़

जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप : दतिया की ज्योति , की कप्तानी में मिली पहली जीत

ज्योति सिंह के अलावा टीम में ग्वालियर स्थित राज्य महिला हाकी एकेडमी की शिलेमा चानू भी शामिल हैं, जबकि इंदौर की प्रियंका...