21वीं नेशनल माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप : भोपाल की

blog-img

21वीं नेशनल माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप : भोपाल की
संध्या मौर्य बनी मध्यप्रदेश की पहली रजत पदक विजेता

छाया : पेपटेक टाइम्स

मध्यप्रदेश की होनहार साइकिलिस्ट संध्या मौर्य ने खेल जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।  हरियाणा के पंचकुला में 28 से 30 मार्च तक आयोजित 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता में संध्या ने  अपने दमदार प्रदर्शन से एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे मध्यप्रदेश की पहली महिला साइकिलिस्ट बन गई हैं।

संध्या ने XCO (क्रॉस कंट्री ओलंपिक) इवेंट में 40 किलोमीटर की ऑफ-रोड रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश के लिए पहला मैडल जीता। इसके अलावा, माउंटेन साइकलिंग की सबसे रोमांचक और चुनौतीपूर्ण DAWN HILL इवेंट में रजत पदक जीतकर सबको चौंका दिया।\

मध्य प्रदेश टीम के कोच शुभम ठाकुर ने बताया कि इस बार का ट्रैक तकनीकी रूप से बेहद कठिन था, लेकिन संध्या के आत्मविश्वास और लगन ने उसे सब पर भारी साबित किया। वहीं, साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के सेक्रेटरी मनिंदर पाल ने भी संध्या की सराहना करते हुए उन्हें आगामी एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयारी करने का सुझाव दिया।

अपनी मेहनत से पाया मुकाम

भोपाल डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसोसिएशन के संरक्षक ए. एस. सिंहदेव बाबा ने कहा कि माउंटेन साइकलिंग एक बेहद रोमांचक खेल है, जिसमें खिलाड़‍ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल की भौगोलिक स्थिति इस खेल के लिए बेहद अनुकूल है। संध्या लंबे समय से माउंटेन साइकिल बाइकिंग कर रही है, यह अभी भारत में बहुत पॉपुलर खेल नहीं है। यह एक ओलंपिक स्पोर्ट्स है, यूरोप में बहुत मशहूर है, इसने भोपाल से अपनी मेहनत से किया है। संध्या बहुत साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता एक कारपेंटर हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी के सपनों को कभी टूटने नहीं दिया।

उपलब्धियां

• 9 से 12 फरवरी 2025 तक भीमताल, उत्तराखंड में आयोजित हुए नेशनल गेम्स में संध्या को चौथा स्थान मिला था।

• वर्ष 2024 में शिमला में आयोजित 11वीं फायरफॉक्स एमटीबी हिमालय में सीनियर महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।

• उत्तराखंड में आयोजित 0.2 एमटीबी कौसानी-2024 में भी वे सीनियर महिला वर्ग से द्वितीय स्थान पर रहीं थीं।

• हरियाणा में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय एमटीबी साईकिलिंग चैम्पियनशिप-2024 के टाइम ट्रायल में उन्होंने तृतीय स्थान तथा क्रॉस कंट्री में चतुर्थ स्थान हासिल किया था।

• 28वीं एशियन माउंटेन बाइक चैम्पियनशिप-2023 की क्रॉस कंट्री श्रेणी में संध्या ने भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया।

हरियाणा में आयोजित की गई 19वीं राष्ट्रीय एमटीबी साईकिलिंग चैम्पियनशिप-2022 में उन्होंने डाउन हिल श्रेणी में तृतीय स्थान तथा टीम रिले श्रेणी में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था।

• पुणे में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय एमटीबी साइक्लिंग चैम्पियनशिप-2021 में संध्या को टाइम ट्रायल श्रेणी में 9वां स्थान तथा टीम रिले श्रीणी में 5वां स्थान मिला था। 

• इसके अलावा संध्या ने राज्य स्तरीय आयोजन जयपुर रश 2024 में प्रथम, एमटीबी जयपुर-2024 में द्वितीय, एचसीएल हैदराबाद 2024 में प्रथम, एमटीबी नॉर्थईस्ट चैलेंज 2024 में प्रथम स्थान हासिल किया।

सन्दर्भ स्रोत : विभिन्न वेबसाइट

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



यूएसए की रोबोटिक कॉम्पीटिशन के रीजनल राउंड
न्यूज़

यूएसए की रोबोटिक कॉम्पीटिशन के रीजनल राउंड , में विजेता बनीं इंदौर की विहाना, फाइनल 16 को

9 हजार टीमों से हुआ मुकाबला, मप्र से पहली और एकमात्र महिला प्रतिभागी

भोपाल की जाह्नवी, श्रुति और भावना को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड
न्यूज़

भोपाल की जाह्नवी, श्रुति और भावना को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड

मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कारों की घोषणा

मालती इंदौरिया : डिप्रेशन को हराकर बनीं वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा
न्यूज़

मालती इंदौरिया : डिप्रेशन को हराकर बनीं वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा

64 की उम्र में भी रोज कर रहीं 20 किमी साइकिलिंग