महारानी अहिल्याबाई

blog-img

महारानी अहिल्याबाई

• सुधीर जैन, सतना

• डाक टिकटों में मप्र की महिलाएं

 पति और पुत्र के निधन के कैद संभाला राज-काज।

 महेश्वरी साड़ी का उद्योग करवाया प्रारंभ।

 जनहित के कार्यों पर दिया विशेष ध्यान।

इंदौर की पूर्व महारानी अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में दो डाक टिकट जारी किये जा चुके हैं। अहिल्याबाई का जन्म सन् 1725 में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हुआ था। उनका विवाह इंदौर रियासत के महाराजा मल्हार राव होल्कर के पुत्र खाण्डेराव होल्कर के साथ हुआ था। पति खण्डेराव की कुम्भेर के युद्ध में सन् 1754 में मृत्यु हो गई। उसके कुछ समय बाद ही अहिल्याबाई के ससुर का तथा इंदौर की गद्दी पर बैठने के केवल नौ माह बाद ही उनके पुत्र का स्वर्गवास हो गया। अत: इंदौर राज्य का राज-काज अहिल्याबाई को स्वयं देखना पड़ा। सन 1766 में उन्होंने होल्कर राज्य की राजधानी इंदौर से महेश्वर स्थानान्तरित कर दी, जहां उन्होंने महेश्वरी साड़ी का उद्योग प्रारंभ करवाया। उन्होंने राज सुधार, सडक़ें, मंदिर, धर्मशाला, कुंआ निर्माण आदि विशेष ध्यान दिया। अहिल्याबाई की स्मृति में इंदौर, प्रयाग, नासिक, गया, अयोध्या व महेश्वर में उनकी मूर्तियॉं एवं छतरी निर्मित की गईं। भारतीय डाक विभाग द्वारा 4 सितम्बर 1974 को जारी 25 पैसे मूल्य के डाक टिकट पर महेश्वर में स्थित अहिल्याबाई की छतरी का चित्र दर्शाया गया है। 25 अगस्त 1996 को जारी 2 रूपये मूल्य के रंगीन डाक टिकट पर अहिल्याबाई होल्कर का चित्र मुद्रित है।

लेखक डाक टिकट संग्राहक हैं।

© मीडियाटिक

इन्हें भी पढ़िये -

क्रांति त्रिवेदी

वीरांगना रानी दुर्गावती

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



कौन थी गन्ना बेगम जो सेना में मर्दों के भेस  में रहती थी
मध्यप्रदेश के इतिहास में महिलाएं

कौन थी गन्ना बेगम जो सेना में मर्दों के भेस में रहती थी

गन्ना एक रूपवती और गुणवान युवती थी, उसके पिता अब्दुल कुली ख़ान ईरान के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे।

विजयाराजे सिंधिया
डाक टिकटों पर मध्यप्रदेश की महिला विभूतियाँ

विजयाराजे सिंधिया

ग्वालियर रियासत की राजमाता श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजनीति में पूर्णत: सक्रिय रहने के बावजूद शिक्षा के प्रसार तथा गरीब...

वीरांगना रानी दुर्गावती
डाक टिकटों पर मध्यप्रदेश की महिला विभूतियाँ

वीरांगना रानी दुर्गावती

वीरांगना रानी दुर्गावती, रथ और महोबा के चंदेलवंशी राजा शालीवाहन की पुत्री थीं । उनका विवाह गोंडवाना राज्य के शासक दलपत श...

रानी दमयंती जिसे जुए में हार गए थे राजा नल
मध्यप्रदेश के इतिहास में महिलाएं

रानी दमयंती जिसे जुए में हार गए थे राजा नल

रानी दमयंती-नल दमयंती एक दूसरे के रूप, गुण और पराक्रम के बारे सुनकर ही परस्पर प्रेम करने लगे थे।

शाहजहां  बेगम -जिन्होंने भोपाल को पहला जनाना अस्पताल और को एड स्कूल दिया
भोपाल की नवाब बेगमें

शाहजहां बेगम -जिन्होंने भोपाल को पहला जनाना अस्पताल और को एड स्कूल दिया

शाहजहां बेगम के शासन काल की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है- पहले इटारसी से भोपाल तक रेल मार्ग का निर्माण। इसके लिए उन्होंने राज...

रानी दुर्गावती जिनके शासन काल में स्वर्ण मुद्राओं और हाथियों के रूप में भरी जाती थी लगान
मध्यप्रदेश के इतिहास में महिलाएं

रानी दुर्गावती जिनके शासन काल में स्वर्ण मुद्राओं और हाथियों के रूप में भरी जाती थी लगान

गढ़ा-मंडला की रानी दुर्गावती ने स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हंसते-हंसते प्राणों की आहूति दी थी। उनके आत्मोत्सर्ग की गौरव...