न्यूजीलैंड में टॉप-10 इंडियन लीडर में शामिल हुईं भोपाल की अदितीराज

blog-img

न्यूजीलैंड में टॉप-10 इंडियन लीडर में शामिल हुईं भोपाल की अदितीराज

छाया: अदितिराज के एफबी बी अकाउंट से

स्टोरी टैलिंग के काम से बनाया अपना करियर

राजधानी की अदितीराज बिरोले को न्यूजीलैंड में टॉप-10 इंडियन लीडर के रूप में शामिल किया गया है। भोपाल से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से क्लिनिकल रिसर्च में एमएससी की थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे न्यूजीलैंड चली गई थीं। यहीं से उन्होंने जीरो इन्वेस्टमेंट से अपना काम शुरू किया। उन्हें वीडियो मार्केटिंग में महारत हासिल है और इसी की बदौलत उनके काम को पहचान मिली। अदिती ने तीन मास्टर्स डिग्री हासिल की हैं।
अदिती 2015 से न्यूजीलैंड में हैं। उन्होंने वहीं अपना बिजनेस शुरू किया। न्यूजीलैंड में इंडियन ओरिजिन के ऐसे लोग, जो वहां बिजनेस को बढ़ावा देते हैं और बेंचमार्क सेट करते हैं, उन्हें इसमें शामिल किया जाता है। उन्होंने 2019 में अपना काम शुरू किया था। आदिती बताती हैं कि उन्होंने स्टोरी टेलिंग के जरिए पहचान बनाई। इसके तहत वे विभिन्न फर्म जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल्स आदि के लिए स्टोरी टैलिंग के माध्यम से काम करती हैं और उसे लोगों तक पहुंचाती है। हाल ही में उन्हें भारत में भी 100 पावरफुल पर्सेनेलिटी की लिस्ट में एक ऑर्गेनाइजेशन ने शामिल किया है। अदिती ने न्यूजीलैंड से ही पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस इंटरप्राइज का कोर्स भी किया।

संदर्भ स्रोत: दैनिक भास्कर 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



आईसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप ग्वालियर की वैष्णवी
न्यूज़

आईसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप ग्वालियर की वैष्णवी , और इंदौर की आयुषी शुक्ला का रहा शानदार प्रदर्शन

वैष्णवी की गेंदबाजी  ने मचाया तहलका , इंदौर की आयुषी शुक्ला ने दी गेंदबाजी को मजबूती

भोपाल की अक्षिता ने वाइल्ड क्लिक
न्यूज़

भोपाल की अक्षिता ने वाइल्ड क्लिक , फोटोग्राफी में जीता दूसरी बार खिताब

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, दस तस्वीरों के माध्यम से बयां की कहानी

पूनम तत्ववादी को मिली दोहरी सफलता,
न्यूज़

पूनम तत्ववादी को मिली दोहरी सफलता, , महिला एकल और युगल में मिली जीत

ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता