छाया : अहमदाबाद मिरर
भोपाल। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में मप्र की श्रेया अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर पदक की दावेदारी जताई है वहीं ट्रायथलान में कांस्य पदक जीने वाली आध्या सिंह के पदक का रंग नहीं बदला है, उनके प्रोटेस्ट को खारिज कर दिया गया है। उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा।
10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में श्रेया अग्रवाल के अलावा आशी चौकसी और गौमती भनीट ने भी भागीदारी की थी, लेकिन दोनों क्वालीफाई नहीं कर सकी। तैराकी में भूमि अग्रवाल फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकीं, वहीं पुखन्यम रज्जक (महिला) चौथे स्थान पर रहीं।
सन्दर्भ स्रोत : नवदुनिया
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *