छाया : आज तक
भोपाल। भोजपुरी फिल्म मेरे सजना का अंगना का पोस्टर लॉन्च भोपाल में हुआ। यह फिल्म अतुल्य तपस्या प्रोडक्शन के बैनर एवं श्रीफल एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है। इस फिल्म में भोपाल के कई कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म की प्रोड्यूसर भोपाल की तपस्या तिवारी ने बताया कि यह फिल्म नारी के संघर्ष और प्यार को दर्शाती एक संवेदनशील भावनात्मक कहानी है। तपस्या ने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने गायक उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है। फिल्म का निर्देशन सचिन यादव ने किया है, वहीं लेखन शशि पांडे का है। फिल्म में भोपाल के कलाकार अंजना सिंह, राजेन्द्र राज शर्मा, सृष्टि पाठक, विनीत विशाल, परी सिंघानिया, अनिता भगत, अमित मिश्रा, रोहित सिंह, अशोक राज, जायसवाल नजर आएंगे। फिल्म में संगीत साजन मिश्रा व कोरियोग्राफी संजय कोर्वे की है। फिल्म के एक्शन सीन मुकेश राठौर के हैं। खास बात यह है कि फिल्म को भोपाल व मुंबई में शूट किया गया है।
संदर्भ स्रोत : पीपुल्स समाचार
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *