सुप्रीम कोर्ट ने पति-पत्नी के रिश्ते पर अहम टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि सिर्फ इसलिए कि पति-पत्नी अलग रह रहे हैं, यह नहीं माना जा सकता कि उनकी शादी टूट गई है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले, सबूतों का पूरा विश्लेषण करना बहुत जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आजकल कोर्ट अक्सर यह मान लेते हैं कि अगर लोग अलग रह रहे हैं तो शादी टूट ही गई है लेकिन कोर्ट ने साफ किया कि इस नतीजे पर पहुंचने से पहले फैमिली कोर्ट या हाई कोर्ट को यह तय करना होगा कि आखिर कौन सी पार्टी शादी तोड़ने और दूसरे को अलग रहने पर मजबूर करने के लिए जिम्मेदार है। बेंच ने कहा कि जब तक जानबूझकर छोड़ देने या साथ रहने से इंकार करने का कोई पुख्ता सबूत न हो, तब तक यह मान लेना कि शादी टूट गई है, खासकर बच्चों पर बहुत बुरा असर डाल सकता है।
कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे नतीजे पर पहुंचने के लिए, कोर्ट को रिकॉर्ड पर मौजूद सारे सबूतों का गहराई से विश्लेषण करना चाहिए। साथ ही पार्टियों की सामाजिक स्थिति, उनके बैकग्राउंड और कई अन्य बातों पर भी गौर करना चाहिए। यह फैसला एक महिला की अपील पर आया जिसमें उसने हाई कोर्ट के एक फैसले को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने पति की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली थी और क्रूरता के आधार पर शादी खत्म कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के इस फैसले को आंशिक रूप से पलट दिया।
क्या है मामला?
यह मामला 2009 में हुई एक शादी से जुड़ा है। 2010 में उनके एक बेटा हुआ। दुर्भाग्य से, शादी में अनबन के कारण दोनों के बीच मुकदमेबाजी शुरू हो गई। पति ने पहले क्रूरता के आधार पर तलाक की अर्जी दी थी लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया। इसके बाद 2013 में उसने फिर से तलाक की अर्जी दी, इस बार छोड़ देने के आधार पर। पत्नी ने इस अर्जी का विरोध किया। निचली अदालत ने 2018 में पति की तलाक की अर्जी खारिज कर दी थी लेकिन हाई कोर्ट ने पति की अपील मंजूर कर ली और तलाक की आदेश जारी कर दी।
सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि हाई कोर्ट ने पति की बातों को तो मान लिया लेकिन पत्नी की इस दलील पर ध्यान नहीं दिया कि उसे ससुराल से निकाल दिया गया था और अलग रहने पर मजबूर किया गया था। कोर्ट ने यह भी नोट किया कि यह बात विवादित नहीं है कि बच्चा शुरू से ही पत्नी की कस्टडी में है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा हाई कोर्ट को सबसे पहले इन बातों पर गौर करना चाहिए
• क्या पत्नी को ससुराल से निकाला गया था या उसने खुद ही पति को छोड़ दिया था?
• क्या पहली तलाक की अर्जी वापस लेने से, उसी वजह पर दूसरी अर्जी दाखिल करने पर रोक लगनी चाहिए थी?
• क्या पति ने पत्नी को ससुराल में रहने की इजाजत न देकर, या बच्चे को प्यार, देखभाल और गुजारा भत्ता न देकर क्रूरता की थी?
बेंच ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई भी विश्लेषण हाईकोर्ट के फैसले में नहीं मिला। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने मामले को हाई कोर्ट को वापस भेज दिया ताकि वह कानून के मुताबिक नए सिरे से विचार करे। कोर्ट ने दोनों पार्टियों को 24 नवंबर 2025 को हाई कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।



Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *