भोपाल की रिया जैन को आनरेबल मेंशन अवार्ड

blog-img

भोपाल की रिया जैन को आनरेबल मेंशन अवार्ड

छाया : रिया के इन्स्टाग्राम पेज से

भोपाल। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता रिया जैन को यूनेस्को वर्ल्ड वाइड यूथ मल्टी मीडिया प्रतियोगिता में अनारेबल मेंशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रिया को ये अवार्ड सस्टेनेबल सिटीज एंड कम्यूनिकेशन श्रेणी में दिया गया। यूएस फेडरेशन ऑफ़ यूनेस्को क्लब द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में दुनियाभर से 9000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।  रिया ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो और पेंटिंग बनाई है, जिन्हें प्रतियोगिता के लिए सम्मिट किया था।

रिया ने पेपर को रिसायकल करके प्लांटेबल सीड राखी बनाई है इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करने एक बोर्ड गेम ग्रीन मेज भी डिजाइन किया है। इन कार्यों का वीडियो उन्होंने प्रतियोगिता में भेजा था जिसके बाद उन्हें पुरस्कृत किया गया।  

7 वर्ष की आयु से पेंटिंग कर रही रिया अलग-अलग विषय जैसे पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा आदि पर पेंटिंग बनाती है उन्होंने मात्र 13 वर्ष की आयु में पेंटिंग में जूनियर सर्टिफिकेट कोर्स कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया था। रिया पेंटिंग के जरिए समाज को जागरूक करती हैं। वे बाल अधिकार संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम, कुपोषण जैसे मुद्दों को बच्चों के जीवन से जोड़ते हुए दर्शाती हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, कला-व संस्कृति को भी उकेरती हैं।

रिया जैन कई प्रतिभाओं की धनी है। वे कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं और कराटे सहित स्केटिंग, लेखन में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिता जीती हैं। रिया को पढ़ाई के साथ साथ अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए यूएस प्रेसिडेंट अवॉर्ड फॉर एजुकेशन 2021 से सम्मानित किया गया और व्हाइट हाउस से बधाई पत्र प्राप्त हुआ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर रिया को भारत के 20 साल से कम उम्र के शीर्ष 20 बच्चों में भी शामिल किया गया

रिया के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के सर्वोच्च बाल पुरस्कार ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित (2020), नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल (26 जनवरी 2020), यूएस प्रेसिडेंट एजुकेशन अवार्ड (2021), दुनिया की सबसे छोटी गोंड पेंटिंग (3X4 सेंटी मीटर) बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉक डाउन में सबसे ज्यादा पेंटिंग प्रतियोगिता जीतने का इंडिया रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स समेत 7 रिकॉर्ड बुक्स द्वारा सम्मानित, सूर्यदत्ता नेशनल अवॉर्ड, नेशनल ई इनोवेशवेन अवार्ड (मुगू इंटरनेशनल फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश), वूमेंस डे अवार्ड 2022, दिल्ली महिला आयोग द्वारा वूमेंस डे अवार्ड 2022  इंडिया गेट आर्टिस्ट अवार्ड, भोपाल रत्न, यंग अचीवर 2020, ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड, अन्वी स्ट्रॉन्ग वूमेन अवार्ड, भोपाल रत्न अवार्ड, यंग जैना अवार्ड, जैन प्रतिभा सम्मान सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय  अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं।

संदर्भ स्रोत : नव दुनिया 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय
न्यूज़

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय , की शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

28वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान
न्यूज़

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान

2 मिनट 14 सेकंड में 86 बार मल्टीपल टंग ट्विस्टर्स बोलकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा...

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी
न्यूज़

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी

बाजार में इन वस्तुओं की मांग बढ़ने से महिला बंदियों का आत्मविश्वास भी दोगुना हुआ है।

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत
न्यूज़

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत , का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की वसुंधरा

इस वर्ष सम्मेलन का विषय 'सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी' निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य देशों के ब...

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  : डॉ. रितु ने पढ़ा
न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : डॉ. रितु ने पढ़ा , रिवर्स रिकॉल मेडिटेशन पर शोध पत्र

इस तकनीक में व्यक्ति दिनभर की घटनाओं को उल्टे क्रम में स्मरण करता है — यानी दिन के अंत से शुरुआत की ओर लौटते हुए हर क्षण...

एशियन यूथ गेम्स में मप्र अकादमी
न्यूज़

एशियन यूथ गेम्स में मप्र अकादमी , की रंजना यादव ने जीता रजत पदक

भुवनेश्वर में जीते स्वर्ण के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकीं