बांछड़ा समुदाय की बेटियों को शिक्षा से

blog-img

बांछड़ा समुदाय की बेटियों को शिक्षा से
जोड़ने वाली विनीता को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार

छाया : स्व संप्रेषित 

रतलाम। शिक्षिका विनीता ओझा को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 5 सितम्बर को भोपाल में इन्हें शिक्षक दिवस पर राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा। श्रीमती ओझा ने शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत कार्य किए। विशेष रूप से बाछड़ा समुदाय की छात्राओं में शिक्षा की रुचि जगाई। तमाम आंकलन व श्रेष्ठ  शैक्षणिक कार्य के चलते इन्हें पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

बता दें कि श्रीमती ओझा को शिक्षा कार्य विरासत में मिला। आपके पिता स्वर्गीय डॉक्टर मणि शंकर जी आचार्य श्रेष्ठ प्राध्यापकों में से एक रहे हैं। श्रीमती ओझा उनके कार्य को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा में अपने संकल्प को सार्थक कर रही हैं। बचपन से ही वे श्री अरविन्द एवं उनके विचारों से जुड़ी हुई है तथा उनकी शिक्षा को आधार बनाकर विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में अपना कार्य बखूबी कर रही है। आपके नेतृत्व में अनेक विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय युवा शिविर नैनीताल में सहभागिता की है। विज्ञान मंथन यात्रा में दिल्ली व चेन्नई, इंस्पायर अवार्ड, नशा मुक्ति कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, मोगली उत्सव, पर्यटन क्विज, झील महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व, जलाशय सफाई, दिव्यांग एवं मूक बधिर विद्यार्थियों को घर जाकर अध्यापन कार्य कराना, देह व्यापार में लिप्त बांछड़ा समुदाय की छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुचि जगाना, राज्य आनंद संस्थान के माध्यम से अल्पविराम कार्यक्रम में आनंद से जीना सीखना, विद्यार्थियों के अध्यापन का प्रारंभ वेदों की ऋचाओं एवं संगीतमय ध्यान से करवाया जाता है।

आपके द्वारा लिखित एवं निर्देशित रोल प्ले दो बार राष्ट्रीय स्तर पर कोयंबटूर एवं बेंगलुरु में पुरस्कृत हुए। 100 से अधिक कार्यक्रमों का संचालन आपके द्वारा किया गया है, वहीं 150 से अधिक लेख, कहानी, कविताएं, विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। आपके द्वारा विज्ञान विषयों के चित्रों को आसान तरीके से बनाना सिखाया गया। जिसे यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। विद्यार्थियों के साथ नवाचार के अंतर्गत आपके द्वारा निर्देशित शोध-पत्र के लिए चार विद्यार्थी राज्य स्तर पर पुरस्कृत हुए हैं।

आपको शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 100 से अधिक बार पुरस्कृत किया जा चुका है। जिसमें शैक्षिक संगोष्ठी के लिए महामहिम राज्यपाल एवं माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित, सावित्रीबाई फुले पुरस्कार ,कबीर सम्मान, विद्यालय को आनंद घर बनाने के लिए शिक्षाविद गिजू भाई सम्मान, डॉक्टर शंकर दयाल सिंह साहित्य पुरस्कार, मध्य प्रदेश नारी गौरव सम्मान, अखिल भारतीय मातृशक्ति सम्मान, स्वर्गीय श्यामलाल दशोत्तर स्मृति शिक्षक सम्मान, स्वर्गीय बैजनाथ सारस्वत स्मृति सम्मान, कल्पना चावला स्मृति सम्मान, पश्चिम रेलवे एक्सीलेंट लेडी अवार्ड, नई दुनिया ज्योतिर्मय सम्मान प्रमुख है।

विनीता जी वर्तमान में शासकीय जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में जीव विज्ञान विषय की उच्च माध्यमिक शिक्षिका है, राज्य आनंद संस्थान की सह समन्वयक, श्री अरविंद सोसायटी रतलाम शाखा द्वारा संचालित श्री मातृ विद्या मंदिर,समग्र शिक्षा समिति की अध्यक्ष, प्रज्ञा प्रवाह की जिला सहसंयोजक सहित अनेक संस्थाओं में सक्रियता से कार्य कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण आपको 2025 का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।

सन्दर्भ स्रोत : विनीता ओझा 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



अक्षिता जैन : आईआईटी से जंगल तक
न्यूज़

अक्षिता जैन : आईआईटी से जंगल तक , का सफर तय कर बनाया मुकाम

अक्षिता के पिता भी फोटोग्राफी करते हैं और अक्षिता ने उन्हीं से फोटोग्राफी की बारीकियां सीखी हैं। वे पिछले 12 साल से फोटो...

वर्ल्ड पेंटाथलॉन : चार पदक जीतकर लौटी इंदौर की भूमि
न्यूज़

वर्ल्ड पेंटाथलॉन : चार पदक जीतकर लौटी इंदौर की भूमि

एक साथ चार पदक जीतकर इतिहास रचा

आचार्या वेदिका :  लिवर डोनेशन से लेकर कलारीपायट्टु
न्यूज़

आचार्या वेदिका : लिवर डोनेशन से लेकर कलारीपायट्टु , कप में मां-बेटी की ऐतिहासिक जीत

वेदिका ने एक वर्ष में लिवर डोनेशन से लेकर कलारीपायट्टु चैंपियनशिप में रजत पदक तक की अद्भुत उपलब्धियां हासिल कर समाज में...

दो बेटियों की मां प्रतिभा सिंह बनीं सागर
न्यूज़

दो बेटियों की मां प्रतिभा सिंह बनीं सागर , जिले की पहली महिला निशानेबाज

आर्मी का सपना टूटा तो पिस्टल थाम शूटिंग में रचा इतिहास

वर्ल्डकप जिताने वाली ब्लाइंड महिला
न्यूज़

वर्ल्डकप जिताने वाली ब्लाइंड महिला , क्रिकेटरों को मिलेंगे  25-25 लाख

वर्ल्ड चैंपियन बेटियों का भोपाल में सम्मान