भोपाल। गाजियाबाद में 28 से 30 मार्च तक अन्डर 20 और 15 जूनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 आयोजित की गई। इसमें अकादमी के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और 2 कांस्य पदक सहित कुल 03 पदक अर्जित किये है। प्रियांशी प्रजापत ने 53 किग्रा. भारवर्ग में (अंडर -20) आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं रेखा जाट 59 किग्रा. भारवर्ग में (अंडर -20) आयु वर्ग में कांस्य पदक व हर्षिता प्रजापत 46 किग्रा. भार वर्ग में (अंडर -15) आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता।
सन्दर्भ स्रोत : पत्रिका
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *