भोपाल। पेरेंटिंग कोच और इन्फ्लूएंसर डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी का नॉमिनेशन नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए एजुकेशन कैटेगरी में बेस्ट क्रिएटर के रूप में हुआ, वहीं पैरा निशानेबाजी विश्व कप में मप्र शूटिंग अकादमी की रुबीना ने कांस्य पदक अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की है।
डॉ. पल्लवी : पेरेंटिंग कोच के रूप में मिली पहचान
पिछले दिनों दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया के क्रिएटर्स को पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी का नॉमिनेशन नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए एजुकेशन कैटेगरी में बेस्ट क्रिएटर के रूप में हुआ। यह पुरस्कार उन सोशल मीडिया क्रिएटर्स को दिया गया जिन्होंने शिक्षा, इतिहास, ट्रेवल जैसे विषयों पर उपयोगी कंटेंट तैयार किए। भारत सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल उन ऑनलाइन क्रिएटर्स के लिए की गई है, जो अपने कंटेंट से समाज में सकारात्मकता का संचार कर रहे हैं। नेशनल अवॉर्ड-2024 के अंतर्गत 20 कैटेगरी में 10 लाख वोट के जरिए 1.5 लाख नॉमिनेशन हुए।
डॉ. पल्लवी एआईएसईसीटी ग्रुप (अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की एक्ज़िक्यूटिव वाइज़ प्रेसिडेंट हैं। वे बच्चों की समस्याओं और जरूरतों को समझते हुए 25,000 स्किल डेवेलपमेंट सेंटर को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। उन्होंने अपने विडियोज़ के ज़रिए गेट सेट पेरेटसं विद पल्लवी नाम की संस्था से लोगों को जोड़ा और आज इस पर उनके छ लाख फालोअर्स हैं। इसके अलावा वे बिजनेस वर्ल्ड 40 अंडर 40 अवार्ड की भी विजेता रही हैं। साथ ही इस्तांबुल में जी 20 युवा उद्यमियों के शिखर सम्मेलन सहित कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उन्होंने स्पीकर के तौर पर अपनी विशेष भूमिका निभाई है।
अंतर्राष्ट्रीय पैरा शूटिंग खिलाड़ी हैं रुबीना फ्रांसिस
नई दिल्ली तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज मे आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रुबीना ने 230.4 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया। रुबीना मप्र शूटिंग अकादमी की अंतर्राष्ट्रीय पैरा शूटिंग खिलाड़ी हैं। जबलपुर के मोटर मैकेनिक की बेटी रुबीना फ्रांसिस 2017 से मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। रुबीना ने अपनी शारीरिक अक्षमता को कमजोरी नहीं बनने दिया और अपनी काबिलियत से भारत का नाम ऊंचा किया है। इसके पहले वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रजत पदक हासिल कर चुकी रुबीना ने वर्ष 2017 में बैंकॉक में आयोजित शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था। 2019 में क्रोएशिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में कांस्य पदक अपने नाम करने वाली रुबीना ने राष्ट्रीय पैराशूटिंग प्रतियोगिताओं में 10 स्वर्ण, 2 रजत के साथ 12 पदक हासिल किए हैं।
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *