पर्वतारोही ज्योति की चित्र कला प्रदर्शनी 21 और 22 को

blog-img

पर्वतारोही ज्योति की चित्र कला प्रदर्शनी 21 और 22 को

छाया : स्व सम्प्रेषित

55 की उम्र में एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा कर देश की सबसे उम्रदराज महिला का तमगा हासिल करने वाली भोपाल की पर्वतारोही व्यवसायी और कलाकार ज्योति रात्रे की दो दिवसीय अनोखी डूडल आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन 21 और 22 सितम्बर को किया जा रहा है। ज्योति ने यह चित्र वर्ष 2023 और 2024 में अपने अभूतपूर्व एवरेस्ट अभियानों के दौरान बनाए थे।  

रविंद्र भवन की ‘ललित आर्ट गैलरी’ में आयोजित इस अनोखी प्रदर्शनी में एवरेस्ट अभियानों के दौरान 19000 फुट एवं उससे अधिक ऊंचाई के विभिन्न कैंपों पर उनके द्वारा बनाए गए डूडल आर्ट को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह विश्व की पहली प्रदर्शनी है, जहाँ इतनी ऊंचाई पर बनाई गई डुडल आर्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कला में न केवल पर्वतारोहण की कठिनाईयों को दर्शाया है, बल्कि हिमालय की मनोरम सुंदरता और शांति को भी कैद किया है। प्रदर्शनी 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगेगी।

उल्लेखनीय है कि मजबूत इरादों वाली ज्योति ने हाल ही में एवरेस्ट फतह किया है। ज्योति ने अपने अभियान के दौरान जहां तापमान बेहद कम और परिस्थितियाँ अत्यंत चुनौतीपूर्ण थीं, के बीच अपने मन को शांत और एकाग्र रखते हुए ये चित्र बनाए। खास बात यह है कि ज्योति ने इन कलाकृतियों को तब बनाया, जब वह कठिन ट्रेकिंग के बीच, बदलते मौसम और तेज हवाओं के बीच खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार कर रही थीं। जहां सामान्य दैनिक क्रिया करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है एवं कई लोग जीवन के लिए भी संघर्षशील रहते हैं, वहाँ ज्योति का यह सृजनात्मक कार्य अद्भुत एवं अतुलनीय है।

प्रदर्शनी में हिमालय के अद्भुत नजारे, एवरेस्ट की ऊंचाईयों पर जीवन के संघर्ष, और मानसिक शांति के क्षणों को डूडल के रूप में प्रस्तुत किया गया है। ये डूडल सिर्फ कला नहीं, बल्कि पर्वतारोहण के रोमांच और शांति का अद्भुत संगम हैं। ज्योति ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की चोटी पर जाने के लिए अनुकूल मौसम के इंतजार में उन्हें 10 दिन कैम्प -2. (21300 फुट की ऊंचाई पर) तथा अचानक आए बर्फीले तूफान के कारण ल्होत्से कैंप 4 (25500 फुट की ऊंचाई पर)  4 दिन रहना रहना पड़ा। इस दौरान उन्होंने काफ़ी डूडल बनाए। इस सृजनात्मकता से उन्हें इन कठिन समय में परिवार से दूर होने के अवसाद को दूर रखने एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता बनाए रखने में मदद मिली।

सन्दर्भ स्रोत : स्व सम्प्रेषित

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



बैतूल की कीर्ति का इंडिया कैंप में चयन, बीयू
न्यूज़

बैतूल की कीर्ति का इंडिया कैंप में चयन, बीयू , की निधि ने कयाकिंग-कैनोइंग में जीते तीन पदक

कीर्ति सीनियर इंडिया कैंप के लिए बैतूल से चयनित होने वाली पहली खिलाड़ी 

संसद परिसर में ‘नारी शक्ति’ पर
न्यूज़

संसद परिसर में ‘नारी शक्ति’ पर , उद्बोधन देंगी भोपाल की भक्ति शर्मा

महिलाओं के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों पर विस्तृत चर्चा होगी

साइकिल से यात्रा कर सेहत की अलख
न्यूज़

साइकिल से यात्रा कर सेहत की अलख , जगा रहीं राशिदा रियाज हुसैन

साइकिल से की 200 किमी. यात्रा : महिलाओं को जागरूक, बच्चों को कर रहीं शिक्षित

एम्स की प्रो. भावना शर्मा को लगातार
न्यूज़

एम्स की प्रो. भावना शर्मा को लगातार , दूसरे साल मिला राष्ट्रीय सम्मान

यह सम्मान ऑल इंडिया ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा (AIOS) गुरुसंगम (gurusangam) पहल के तहत प्रदान किया जाता है, जो देश के...

इंदौर की अंकिता हेमनानी ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़

इंदौर की अंकिता हेमनानी ऑस्ट्रेलिया , के फैमिल प्रोग्राम के लिए मनोनीत  

अंकिता दस दिवसीय इस यात्रा के दौरान अंकिता साउथ ऑस्ट्रेलियन सरकारी स्कूलों और प्रमुख विश्वविद्यालयों का दौरा करेंगी,

अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप : इंदौर की  सुदीप्ति
न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप : इंदौर की  सुदीप्ति , हजेला ने स्लोवाकिया में जीते दो पदक

लगातार पांच साल से फ्रांस में घुड़सवारी का प्रशिक्षण ले रही सुदीप्ति बैंकॉक में होने वाली एशियन कॉन्टीनेन्टल चैम्पियनशिप...