गुजरात हाईकोर्ट : पति द्वारा पत्नी के साथ

blog-img

गुजरात हाईकोर्ट : पति द्वारा पत्नी के साथ
की गई यौन हिंसा भी बलात्कार ही है

छाया : ईटी गवर्नमेंट डॉट कॉम

• वैवाहिक बलात्कार पर गुजरात हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी

•  महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर चुप्पी तोड़ने की जरूरत

अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने कहा है कि बलात्कार आखिर बलात्कार होता है, भले ही यह किसी पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के साथ ही क्यों न किया गया हो। अदालत ने कहा कि भारत में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर कायम चुप्पी को तोड़ने की जरूरत है। हाल में दिए गए एक आदेश में, न्यायाधीश दिव्येश जोशी ने कहा कि भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की वास्तविक घटनाएं सामने आने वाले आंकड़ों से कहीं अधिक हैं। आदेश में कहा गया कि पीछा करने, छेड़छाड़, मौखिक और शारीरिक हमले जैसी कुछ चीजों को समाज में आम तौर पर ‘मामूली’ अपराध के रूप में चित्रित किया जाता है और साथ ही सिनेमा जैसे लोकप्रिय माध्यमों में इसे प्रचारित भी किया जाता है। 

कोर्ट इस मामले की कर रहा था सुनवाई

गुजरात हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि जहां यौन अपराधों को ‘लड़के तो लड़के ही रहेंगे’ के चश्मे से देखा जाता है और अपराध को नज़रअंदाज़ किया जाता है, उसका ‘पीड़ित लोगों पर एक स्थायी और हानिकारक प्रभाव पड़ता है।’ अदालत ने बहू के साथ क्रूरता और आपराधिक धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार एक महिला की नियमित जमानत याचिका खारिज करते हुए ये टिप्पणियां कीं। आरोप है कि महिला के पति और बेटे ने बहू के साथ बलात्कार किया और पैसे कमाने के लालच में अश्लील साइट पर पोस्ट करने के लिए निर्वस्त्र अवस्था में उसके वीडियो बनाए। 

कोर्ट ने कहा, "ज्यादातर (महिला पर हमला या बलात्कार) मामलों में, सामान्य प्रथा यह है कि यदि पुरुष पति है, लेकिन वह पर पुरुष के समान आचरण करता है, तो उसे छूट दी जाती है। मेरे विचार में, इस चीज को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एक पुरुष आखिर एक पुरुष है, एक कृत्य आखिर एक कृत्य है, बलात्कार आखिर बलात्कार है, चाहे यह महिला, यानि के ‘पत्नी’ के साथ किसी पुरुष, यानि के ‘पति’ द्वारा किया गया हो।’’ 

कोर्ट ने आदेश में यह भी कहा

आदेश में कहा गया कि संविधान महिलाओं को पुरुषों के साथ बराबरी का दर्जा देता और विवाह को समान लोगों का एक गठबंधन मानता है। अदालत ने कहा, “भारत में, अपराधी अकसर महिला को जानते हैं, ऐसे अपराधों को उजागर करने से सामाजिक और आर्थिक दिक्कतों का भय रहता है। परिवार पर सामान्य आर्थिक निर्भरता और सामाजिक बहिष्कार का डर महिलाओं को किसी भी प्रकार की यौन हिंसा, दुर्व्यवहार या घृणित व्यवहार की जानकारी देने से रोकता है।” इस आदेश में कहा गया कि इसलिए, भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की वास्तविक घटनाएं सामने आने वाले आंकड़ों से संभवत: कहीं अधिक हैं। 

कई देशों में वैवाहिक बलात्कार अवैध

अदालत ने कहा, “इस चुप्पी को तोड़ने की जरूरत है। ऐसा करने में, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने और उसका मुकाबला करना पुरुषों का, शायद महिलाओं से भी अधिक, कर्तव्य और भूमिका होनी चाहिए।” कोर्ट ने कहा कि 50 अमेरिकी राज्यों, तीन ऑस्ट्रेलियाई राज्यों, न्यूजीलैंड, कनाडा, इज़राइल, फ्रांस, स्वीडन, डेनमार्क, नॉर्वे, सोवियत संघ, पोलैंड और चेकोस्लोवाकिया और कई अन्य देशों में वैवाहिक बलात्कार अवैध है। आदेश में कहा गया कि यहां तक ​​कि ब्रिटेन ने भी पतियों को दी जाने वाली छूट को खत्म कर दिया है। 

संदर्भ स्रोत: विभिन्न वेबसाईट

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



दिल्ली हाईकोर्ट : पत्नी को ससुर के घर में रहने का अधिकार,
अदालती फैसले

दिल्ली हाईकोर्ट : पत्नी को ससुर के घर में रहने का अधिकार, , भले ही वह पति के साथ रहने से इनकार करे

यह फैसला उन सभी महिलाओं के लिए राहत भरा है जो पारिवारिक विवादों के कारण अपने निवास के अधिकार से वंचित हो जाती हैं।

झारखंड हाई कोर्ट  : तलाक के लिए परित्याग शारीरिक अलगाव पर साबित नहीं होता
अदालती फैसले

झारखंड हाई कोर्ट  : तलाक के लिए परित्याग शारीरिक अलगाव पर साबित नहीं होता

कोर्ट ने यह भी कहा कि परित्याग के आरोप के लिए केवल अस्थायी क्रोध या नफरत के कारण छोड़ा गया विवाह नहीं माना जा सकता। इसे...

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट : बांझपन को लेकर ताने मारने के
अदालती फैसले

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट : बांझपन को लेकर ताने मारने के , आरोप मात्र से नहीं बनता 498A का मामला

हाईकोर्ट ने दहेज प्रताड़ना की याचिका खारिज की. कहा- ऐसे आरोप जांच में टिक नहीं सकते

दिल्ली हाईकोर्ट : विवाह या परिवार में झगड़े अपराध
अदालती फैसले

दिल्ली हाईकोर्ट : विवाह या परिवार में झगड़े अपराध , के लिए उकसावे को पर्याप्त नहीं

कोर्ट ने एक आदमी के आत्महत्या मामले में उसकी पत्नी और बेटे की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।