भोपाल की निहारिका ने नृत्य और

blog-img

भोपाल की निहारिका ने नृत्य और
रंगमंच की दुनिया में बनाई खास पहचान

भोपाल। नेहरू नगर स्थित एक बस्ती की रहने वाली 19 वर्षीय निहारिका केवट ने अपने संघर्ष, लगन और प्रतिभा के बल पर नृत्य और रंगमंच की दुनिया में न केवल पहचान बनाई है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर समाज के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

निहारिका ने मात्र 7 वर्ष की उम्र में पीपल्स थियेटर ग्रुप से कथक नृत्य और रंगमंच की विधिवत शिक्षा लेना प्रारंभ किया था। कथक गुरु एवं रंग निर्देशिका सिन्धु धौलपुरे के सानिध्य में उन्होंने पिछले 12 वर्षों में कई एकल एवं समूह प्रस्तुतियाँ दी हैं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी प्राप्त हुआ है।

अभी तक निहारिका को अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव, आगरा में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड, राष्ट्रीय सावित्रीबाई फुले सम्मान और सेवा भारती मेधावी छात्र सम्मान जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

नाटक और थिएटर की बारीकियों को समझते हुए उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखा। निहारिका कई शॉर्ट फिल्मों के साथ-साथ ‘सावधान इंडिया’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज के कई एपिसोड्स में अभिनय कर चुकी हैं।

नृत्य और रंगमंच के साथ-साथ निहारिका ने पढ़ाई को भी उतना ही महत्व दिया। वर्ष 2025 में उन्होंने 12वीं कक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि के लिए उन्हें मुख्यमंत्री मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया।

वर्तमान में निहारिका इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस हायर एजुकेशन, भोपाल से मनोविज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही वे कथक नृत्य में भी प्रशिक्षण जारी रखे हुए हैं, ताकि अपने गुरु के पदचिह्नों पर चलते हुए कला के क्षेत्र में करियर बना सकें।

निहारिका की मां छाया केवट, जो पेशे से मजदूर हैं, अपनी बेटी की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करती हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद निहारिका ने यह साबित कर दिखाया है कि संघर्ष और समर्पण से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।

निहारिका का सपना है कि वे एक दिन कला और सामाजिक सेवा दोनों में ऐसा मुकाम हासिल करें, जिससे वे अपने जैसे अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बन सकें।

सन्दर्भ स्रोत : दैनिक भास्कर  

संपादन : मीडियाटिक डेस्क

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



खिलाड़ी से अधिकारी बनीं डॉ. शिप्रा,
न्यूज़

खिलाड़ी से अधिकारी बनीं डॉ. शिप्रा, , खेलों में प्रदेश को दिला रहीं नई पहचान

मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग में निभा रहीं बड़ी जिम्मेदारी, बनीं युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

बच्चों में मायोपिया पर शोध करेंगी मैनिट की डॉ. ज्योति
न्यूज़

बच्चों में मायोपिया पर शोध करेंगी मैनिट की डॉ. ज्योति

आईसीएमआर से मिला डेढ़ करोड़ का रिसर्च प्रोजेक्ट

इंदौर की आकांक्षा ने फतह की यूरोप
न्यूज़

इंदौर की आकांक्षा ने फतह की यूरोप , की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रूस

माउंट एलब्रूस की चढ़ाई के लिए आकांक्षा ने अपनी शारीरिक तैयारी को सख्ती से किया। उन्होंने 8 से 10 किलो का बैगपैक लेकर रनि...

अश्विनी की पेंटिंग्स ने लंदन-सिडनी तक बनाई पहचान
न्यूज़

अश्विनी की पेंटिंग्स ने लंदन-सिडनी तक बनाई पहचान

पढ़ाई के दौरान भारत भवन के बारे में जानकारी मिली और 2006 में उन्होंने भोपाल का रुख किया।

नेशनल जूनियर चैंपियनशिप : मध्यप्रदेश
न्यूज़

नेशनल जूनियर चैंपियनशिप : मध्यप्रदेश , की सोनम परमार ने जीता स्वर्ण

सोनम ने यह जीत 17 मिनट 20.98 सेकंड के समय के साथ दर्ज की

ओलिंपिक मेडल डिजाइन प्रतियोगिता में
न्यूज़

ओलिंपिक मेडल डिजाइन प्रतियोगिता में , आकांक्षा का चयन, शीर्ष 50 में बनाई जगह

'ब्रांचिंग ड्रीम्स' यूथ ओलिंपिक गेम्स डैकर 2026 अफ्रीकी 'बाओबाब ट्री' से मिली डिजाइन की प्रेरणा