भोपाल की शिल्पा, तन्वी और सृष्टि का कमाल

blog-img

भोपाल की शिल्पा, तन्वी और सृष्टि का कमाल

‘जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का’ इस कहावत को मध्यप्रदेश की बेटियां चरितार्थ कर रही हैं। प्रदेश की बेटियां बाधाओं को पार कर एक अलग मुकाम हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। आइए मिलते हैं देश-विदेश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाली भोपाल की शिल्पा, तन्वी और सृष्टि से जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में जोश जज्बे और जुनून की मिसाल पेश की है।

•  शिल्पा रायजादा का एलबम लॉन्च

अभिनेत्री शिल्पा रायजादा का म्यूजिक एलबम लॉन्च हुआ। ‘कदे तो लगदा’ गीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर रिलीज हुआ। गायिका शोना गोंजाल्विस हैं और  इसे प्रोड्यूस हफीज बेग ने और डायरेक्ट मनोज तिवारी ने किया है। यह एक रोमांटिक गीत है। इस एलबम में उनके साथ एक्टर पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर और नाजिया खान हैं। यह एक पंजाबी गाना है। इसकी शूटिंग औरंगाबाद में हुई है। गौरतलब है कि शिल्पा 'दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स' 'हमारी देवरानी', 'वीर शिवाजी', 'कृष्णा बेन खाखरवाला', 'जोधा अकबर', वीर शिवाजी और लाइव प्ले 'जय श्री राम' में मां सीता का किरदार निभाया है। शिल्पा बताती हैं ‘मैंने स्नातक करने के बाद मुंबई का रुख किया। पांच साल तक लगातार काम करने के बाद एक वक्त ऐसा भी आया, जब कुछ समय खाली बैठना पड़ा। उस दौरान काम के प्रति समर्पण और परिवार का सहयोग काफी काम आया। धारावाहिकों में अच्छी भूमिकाएं मिलना और तय मुकाम हासिल कर पाना बहुत मुश्किल होता है।

• यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के डेलीगेशन में शामिल हुईं तन्वी

सुप्रीमकोर्ट में 10 साल से प्रैक्टिस कर रहीं भोपाल की एडवोकेट तन्वी दुबे हाल ही में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस धनन्जय यशवंत चंद्रचूड़ के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के डेलिगेशन का हिस्सा बनीं। जस्टिस चंद्रचूड़ यहां ग्लोबल चेंजेज इन लीगल प्रोफेशन पर व्याख्यान के लिए गए थे, जहां एडवोकेट तन्वी ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई । तन्वी बताती हैं- भारत समेत पूरी दुनिया में कोविड टाइम में कोर्ट में बदलाव हुए। कोर्ट में वर्चुअल हियरिंग और ई-हियरिंग्स होने लगीं, डिजिटल कोर्ट अपने आप में एक रिवॉल्यूशन की तरह है, जो केसेज की पेंडेंसी को कम करने में मदद कर रहा है। आंकड़ों की बात करें तो लॉकडाउन पीरियड से लेकर अब तक सुप्रीम कोर्ट में 4 लाख 2 हजार 937 हियरिंग्स डिजिटली हुईं, वहीं हाई कोर्ट और सबऑर्डिनेट कोर्ट भी इस प्रैक्टिस को अच्छे से अपना रहे हैं। हाई कोर्ट और सबऑर्डिनेट कोर्ट अब तक 2.63 करोड़ केसेज की वर्चुअल हियरिंग कर चुकी हैं।

•  वाइटल वॉइसेस से सृष्टि को मिला ग्लोबल रिकग्निशन

दुनियाभर से 50 महिलाएं चुनी थीं, प्रदेश से इकलौती

भोपाल की सृष्टि प्रगट को वाइटल वॉइसेस की ओर से ग्लोबल रिकग्निशन मिला। इसके लिए विश्वभर से 50 महिलाओं को चुना गया था। इसमें सृष्टि सबसे युवा उद्यमी थीं। स्काई सोशल आर्गेनाइजेशन की फाउंडर 27 वर्षीय सृष्टि प्रदेश की इकलौती महिला है, जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई।यह अवॉर्ड उन्हें जेंडर सेंसेटाइजेशन और जेंडर इक्वेलिटी पर काम करने के लिए मिला है। गौरतलब है कि वाइटल वॉयस की को-फाउंडर हिलेरी क्लिंटन हैं। जिन्होंने यह ऑर्गेनाइजेशन महिला नेता और उद्यमियों को मंच देने, प्रोत्साहित करने और आपस में एक- दूसरे के काम में सहयोग करने के लिए बनाई है। सृष्टि ने कहा कि यह अवॉर्ड प्रोत्साहित करने का काम करेगा, साथ ही बेहतर तरीके से समाज, महिला सशक्तिकरण और र लैंगिक मुद्दों पर काम करने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। हमारा उद्देश्य हर लड़की को शिक्षित करना और बराबरी का दिलाना है। सृष्टि ने लंदन के एसओएएस यूनिवर्सिटी से एमएससी की है।

संदर्भ स्रोत: दैनिक भास्कर

संपादन: मीडियाटिक डेस्क 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



वर्ल्ड कप साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप-नर्मदापुरम
न्यूज़

वर्ल्ड कप साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप-नर्मदापुरम , की आध्या ने जीता कांस्य

आध्या को मप्र खेल विभाग वर्ष 2022 में विक्रम अवार्ड और 2018 में एकलव्य अवार्ड से पुरस्कृत कर चुका है।

अमलप्रभा सर्वोदय पुरस्कार से सम्मानित होंगी दमयंती पाणी
न्यूज़

अमलप्रभा सर्वोदय पुरस्कार से सम्मानित होंगी दमयंती पाणी

मध्य प्रदेश की सामाजिक कार्यकर्ता हैं दमयंती. वे प्रदेश की कई रचनात्‍मक व गांधी विचारक संस्‍थाओं से भी जुड़ीं हैं।

पैरालम्पिक 2024 : मप्र की क्याकिंग-केनोइंग खिलाड़ी
न्यूज़

पैरालम्पिक 2024 : मप्र की क्याकिंग-केनोइंग खिलाड़ी , प्राची और पूजा सेमीफाइनल में पहुंची

मप्र खेल अकादमी की क्याकिंग-केनोइंग खिलाड़ी हैं दोनों. प्रतियोगिता में प्राची यादव का सेमीफायनल  मुकाबला आज होगा वहीं पू...

सिंगापुर नेशनल चैम्पियनशिप- इंदौर की पलक ने जीते 5 पदक
न्यूज़

सिंगापुर नेशनल चैम्पियनशिप- इंदौर की पलक ने जीते 5 पदक

15 साल की उम्र में वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों को दे रहीं चुनौती, अगला लक्ष्य ओलिंपिक-2028

गैर बराबरी के ख़िलाफ़ फिलीपींस में हो रही
न्यूज़

गैर बराबरी के ख़िलाफ़ फिलीपींस में हो रही , बैठक का हिस्सा बनीं भोपाल की यशस्वी

2 से 7 सितंबर तक फिलीपींस के शहर क्विज़ोन में आयोजित होगी बैठक