छाया: रूटलेज डॉट कॉम
• पहली किताब, जो साउथ एशियन रीजन को देखकर लिखी
भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ रेडियो डायग्नोसिस में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वाति गोयल की लिखी बुक प्रैक्टिकल गाइड क्लीनिकल सोनोग्राफी हाल ही में वॉल्टर्स क्लूवर की ओर से पब्लिश हुई है। डॉ. स्वाति बताती हैं कि इंडिया के मेडिकल कॉलेजों में हमेशा से इंटरनेशनल ऑथर्स की किताबें और प्रेक्टिस बुक्स पढ़ाई जाती हैं, लेकिन अक्सर इनका लेखन यूएस-यूके या दूसरी कंट्रीज में होने वाली बीमारियों और हेल्थ कंडीशंस को ध्यान में रखकर किया जाता है, यही वजह है कि कई बार इंडियन स्टूडेंट्स इनसे रिलेट नहीं कर पाए। यह किसी इंटरनेशनल ऑथर की पहली किताब है, जो साउथ एशियन रीजन को देखकर लिखी गई है। रॉजर्स सी सेंडर्स और बारबरा हॉल की लिखी किताब को मैंने एडिट कर साउथ एशियन एडिशन में कनवर्ट किया है।
डॉ. स्वाति बताती हैं कि जब पब्लिशिंग हाउस ने मेरा सैंपल अप्रूव किया, उसके बाद मैंने किताब पर काम किया। यह किताब करीब 1000 पन्नों की है, जिसे लिखने में सालभर लगे। इस नई किताब को खासतौर पर भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मालदीव्स को ध्यान में रखकर लिखा गया है।
साभार- दैनिक भास्कर
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *