जन्म दिनांक : 26 जुलाई , जन्म स्थान : सागर
माता : श्रीमती कुसुमलता वर्मा, पिता : श्री महादेव प्रसाद वर्मा
जीवन साथी : श्री सुधीर खरे, संतान : पुत्री- 03, पुत्र -01
शिक्षा : एमएससी.(प्राणी शास्त्र), एम.ए. (मनोविज्ञान), एम.एड, पीएचडी. (शिक्षा), एम.ए. (हिंदी), डिप्लोमा (संगीत)
व्यवसाय : प्राचार्य एवं शिक्षाविद
करियर यात्रा/जीवन यात्रा : मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में 1985 से सेवारत. वर्ष 2011 से शास. कन्या माध्यमिक विद्यालय, जहांगीराबाद, भोपाल में पदस्थ.
सरकारी स्कूल में दी जाने वाली परंपरागत शिक्षा के ढर्रे को बदलकर उसे डिजिटल बनाया. इसके परिणामस्वरूप अब इस स्कूल की छात्राएं न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (टैबलेट) से पढ़ाई करती हैं, बल्कि कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों की तरह फर्राटेदार अंग्रेज़ी में वार्तालाप भी करती हैं. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी, वोडाफोन, एरिक्सन, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, पीरामल फाउंडेशन, हेमा फाउंडेशन, आई मेच्योर और मोइनी फाउंडेशन के सहयोग से लगभग 25 हज़ार महिलाओं एवं बालिकाओं में डिजिटल साक्षरता और रोबोटिक्स आदि तकनीकी कौशल विकास का काम निरंतर जारी है. अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं जैसे- यूनिसेफ़, साइटसेवर्स के सहयोग से स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुँचाया. मल्टीनेशनल कंपनियों, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सहयोग से गरीब एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं छात्राओं को व्यवसाय से जोड़ने वाली शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से शैक्षिक एवं आर्थिक विकास के कार्यो के लिए प्रयासरत.
उपलब्धियां/पुरस्कार
• नगर निगम,भोपाल द्वारा ‘स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर’ के रूप में मनोनीत, जिसमें शहर की लगभग 10 हज़ार छात्राएं ‘स्वच्छता ब्रिगेड’ के रूप में कार्य कर रही हैं
• निर्वाचन कार्य हेतु मतदाताओं में जन-जागरूकता लाने के लिए जिला पंचायत, भोपाल द्वारा वर्ष 2023-24 में ‘स्वीप आइकन’ बनाया गया
• विभिन्न न्यूज़ चैनल्स, दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से समय- समय पर विभिन्न कार्यक्रमों, विद्यालय की छात्राओं और उनकी माताओं को जोड़कर विभिन्न जन जागरूकता कार्य किये।
• राज्य स्तर पर एजुकेशन पोर्टल एवं लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पालक शिक्षक एवं बालिकाओं के द्वारा मिल जुलकर किये जा रहे कार्यों को सक्सेस स्टोरी के रूप में स्थान दिया
सम्मान
• सैम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2016
• उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान, डिजिटल शिक्षा एवं नवाचारों हेतु 2017-18 में राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार
• उद्यमिता विकास एवं डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर राष्ट्रपति पुरस्कार (नेशनल टीचर अवॉर्ड) 2017-18
• शिक्षण पद्धति में बेहतर भूमिका निभाने एवं प्रबंधन के द्वारा सामाजिक एकता एवं अखंडता बनाने एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु रोटरी क्लब,भोपाल द्वारा’ नेशन बिल्डर’ अवार्ड 2018
• ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन द्वारा ‘कर्मवीर अवार्ड’ 2020
• 2 बार राज्यपाल द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार (स्टेट टीचर्स अवार्ड- 2001/2018-19 तथा एक्सीलेंस अवार्ड-2022 ) से सम्मानित
• नाइपर शिक्षा समिति, भोपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शक्ति सम्मान
• 'बेटी है तो कल है' सामाजिक संस्था, भोपाल द्वारा ‘विमेंस पॉवर आइकन’ अवार्ड 2020
• रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ द्वारा नारी उत्कृष्टता सम्मान 2021
• दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा ‘टीचर एक्सीलेंस अवार्ड’ 2022
• शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के करकमलों द्वारा ‘नागरिक कल्याण’ सम्मान 2022
• मप्र महिला एवं बाल विकास विभाग, मप्र पर्यटन विभाग, संगिनी महिला एवं जेंडर वेलफेयर संस्था द्वारा ‘टीम सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार’ 2022
• पंचायत विकास परिषद एवं बुंदेलखंड समाज विज्ञान शोध संस्थान द्वारा ‘’कला-कुंभ 2023’ से सम्मानित
• नवदुनिया द्वारा ‘नायिका’ सम्मान 2023
• उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ‘उमंग नेशनल सम्मान’ 2023
• इसके अतिरिक्त शिक्षा, समाज सेवा एवं नवाचारों के कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
रुचियां : लेखन, संपादन, शोध, नवाचार, शिक्षण के साथ – साथ सामाजिक कार्यों विशेषकर, महिलाओं एवं बालिकाओं की शिक्षा में रुचि.
अन्य जानकारी:
• कौन बनेगा करोड़पति’ में जीती गई 25 लाख रुपये की राशि विद्यालय को दान दी गई.
• शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा ट्वीट कर कार्यों की सराहना की गई.
• शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, तकनीकी एवं नवाचार के क्षेत्र में किये गए कार्यों से विभिन्न देशों में पहचान बनी, जिसके फलस्वरूप फ्रांस, कनाडा, इंग्लैंड, मलेशिया, सऊदी अरब के विषय विशेषज्ञों ने उक्त कार्यों को देखने के बाद प्रशंसा की.
• माँ-बेटी क्लब गठित कर माँ- बेटी के संयुक्त कार्यों पर मेले आयोजित किये गए.
• Counsels’ cottage, कनेक्ट 2 स्पोर्ट्स, मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग से सहयोग से कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं के लिए शारीरिक विकास की गतिविधियों में कई खेलों (हॉकी, जूडो-कराटे, क्रिकेट इत्यादि) को शामिल किया गया.