जन्म दिनांक: 4 अगस्त 1944, जन्म स्थान: कटनी.
माता: स्व. श्रीमती सुभद्रादेवी सेठिया, पिता: स्व. डॉ. गुलाबदास गुप्ता.
जीवन साथी: श्री जगदीश गुप्त. संतान: पुत्र-03.
शिक्षा: एम.ए. (हिंदी साहित्य), पीएचडी. (बाल साहित्य), बी.एड संगीत प्रभाकर, ड्राइंग डिप्लोमा.
व्यवसाय: सेवानिवृत्त शिक्षक (म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग).
करियर यात्रा: म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति पश्चात स्वतंत्र लेखन.
उपलब्धियां/सम्मान
प्रकाशन
• 'किरदार बोलते हैं' (कहानी संग्रह)
• 'बिना नेल पालिश वाली उँगलियाँ' (कविता संग्रह),
• 'धूप के पंख' (गीत संग्रह)
• 'ताकि बची रहे हरियाली' (बालगीत संग्रह)
• 'चुलबुली', 'पम्मी शम्मी', 'जंगल की एकता' (बालकहानी संग्रह)
• 'निंदिया ले के साथ चाँदनी आ जाना' (लोरी)
• प्रभाती गीत संग्रह
• 'राष्ट्रीय फलक पर स्वातंत्र्योत्तर बाल कविता का अनुशीलन' (शोध ग्रन्थ)
• 'पर्व जयंतियां एवं दिवस', 'मध्यप्रदेश की बोलियों में बालगीत' (म.प्र.आदिवासी लोककला एवं भाषा विकास अकादमी द्वारा प्रकाशित).
सम्मान/पुरस्कार
• बाल साहित्य सहित साहित्य की विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर अनेक सम्मान एवं पुरस्कार.
शैक्षणिक
• श्रेष्ठ जिला शिक्षक सम्मान
• राज्यस्तरीय आचार्य सम्मान
• राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मान/पुरस्कार (महामहिम राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी द्वारा)
• पेंच अभ्यारण्य मोगली बाल महोत्सव क़्विज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार
• म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग की पत्रिका 'शैक्षिक पलाश' में अनेक रचनाएं प्रकाशित.
साहित्यिक
• गीत, कविता, कहानी, बाल-गीत, बाल-उपन्यास, बाल-कहानी, यात्रा-संस्मरण, लोरी- प्रभाती गीत-संग्रह आदि की 15 किताबें प्रकाशित एवं अधिकांश पुस्तकों का अ.भा. राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयन, बालगीतों का मराठी में अनुवाद एवं ' देवपुत्र' में प्रकाशन. देश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कहानी, कविता, गीत, आलेख, संस्मरण आदि प्रकाशित.
राज्य
• राष्ट्रीय शासकीय, अशासकीय संस्थाओं द्वारा अनेक सम्मान/पुरस्कार (बाल कल्याण एवं साहित्य शोध केंद्र भोपाल, शब्द प्रवाह उज्जैन, मध्यप्रदेश लेखक संघ भोपाल, बाल कल्याण संस्थान कानपुर, उत्तराखंड बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा, शब्द निष्ठा सम्मान अजमेर, हिंदुस्तानी भाषा अकादमी दिल्ली आदि अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित/पुरस्कृत).
रुचियां: पठन-पाठन, लेखन, कला, ड्राइंग, सामाजिक दायित्व निर्वहन.
अन्य जानकारी: प्रेमचंद सृजन पीठ म.प्र. संस्कृति परिषद् के अखिल भारतीय कथा समारोह ग्वालियर में भागीदारी एवं जबलपुर तथा रीवा कथा समारोह में सहभागिता, जे.पी. पब्लिक स्कूल नोएडा ने 2011-12 से स्वरचित प्रात: प्रार्थना गीत को अपनाया. प्रेमचंद सृजन पीठ, विक्रम वि.वि. उज्जैन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कथा समारोह ग्वालियर-रीवा एवं जबलपुर में आमंत्रण सह सहभागिता, निज निवास पर बच्चों के चतुर्दिक मानसिक-शैक्षिक विकास हेतु बाल कल्याण साहित्य सृजन केंद्र' की स्थापना, मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रथम बाल साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सेमिनार में सहभागिता. सम्बद्धता- म.प्र. बाल कल्याण परिषद, म.प्र. शासन, म.प्र. लेखक संघ भोपाल, हिंदी लेखिका संघ भोपाल, बाल कल्याण एवं बालसाहित्य शोध केंद्र भोपाल, भारतीय बाल कल्याण संस्थान कानपुर, हिंदी साहित्य सम्मलेन भोपाल.