जन्म दिनांक: 20 अप्रैल, जन्म स्थान: छिंदवाड़ा (म.प्र.).
माता: श्रीमती शशिकला टोले, पिता: श्री शंकरराव टोले.
जीवन साथी: श्री सुहास साठे. संतान: पुत्र -01.
शिक्षा: एम.ए. (कंठ संगीत, इंदिरा कला संगीत वि.वि., खैरागढ़),
व्यवसाय: सेवानिवृत्त प्राध्यापिका (संगीत), संगीत मार्गदर्शक एवं गुरु.
करियर यात्रा: भुसावल कला, वाणिज्य एवं पु.ओ. नाहटा वाणिज्य महाविद्यालय में 30 वर्ष तक अध्यापन एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्य किया.
उपलब्धियां/सम्मान
• 1973 में संगीत विषय के लिए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में मप्र में पहला स्थान प्राप्त करने पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री अर्जुन सिंह जी द्वारा सम्मानित
• स्वरनिनाद सांस्कृतिक मंच, भुसावल द्वारा ‘खान्देश गौरव पुरस्कार’ (2008)
• रोटरी क्लब, भुसावल तथा इनर व्हील क्लब द्वारा संगीत क्षेत्र में किये गए कार्य के लिए सम्मानित (2014)
• मू.जे. महाविद्यालय, जलगांव द्वारा लता मंगेशकर कला सम्मान (2022).
विदेश यात्रा: स्वीडन.
रुचियां: संगीत अध्यापन, ख्याल एवं सुगम संगीत निर्मिति, विद्यालयों को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देना, शास्त्रीय एवं सुगम संगीत की कार्यशालाओं में विद्याथियों को मार्गदर्शन करना, सभी प्रकार का भारतीय संगीत सुनना, अपने बगीचे में समय व्यतीत करना.
अन्य जानकारी: बोर्ड ऑफ स्टडीज में लंबे समय तक सदस्य, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, युवा महोत्सव एवं आकाशवाणी स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में कुशल परीक्षक, दो वर्ष के लिये केंद्रीय विद्यालय, भुसावल में प्रबंधन परिषद सदस्य, अनेक संस्थाओं एवं महाविद्यालयों में शिक्षक चयन साक्षात्कारों में संगीत विशेषज्ञ के रूप में शामिल, विद्यार्थियों को संगीत शिक्षा देने एवं समाज में शास्त्रीय संगीत का प्रसार करने के कार्य में संलग्न.