द्युतिमा शर्मा

Hot
-15%
द्युतिमा

द्युतिमा शर्मा

​​​​​​​ info@orangeowlpercepts.com. वेब:  www.orangeowlpercepts.com

2024-03-27 05:14:08

46

जन्म: 24 दिसंबर, स्थान: भोपाल. 

 

माता: श्रीमती प्रतिभा शर्मा. पिता: श्री प्रशांत शर्मा. 

 

जीवन साथी: श्री भास्कर इंद्रकांति. 

 

शिक्षा: बी.ए. (साइकोलॉजी ऑनर्स), एम.ए. (साइकोलॉजी-मेरिट) एम.फिल (क्लिनिकल साइकोलॉजी). 

 

व्यवसाय: क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट/सह संथापक-ऑरेंज आऊल परसेप्ट्स/क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी. 

 

करियर यात्रा: यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलकाता से एम.फिल की शिक्षा एवं प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद वर्ष 2017 में आरसीआई से लाइसेंस प्राप्त हुआ. प्रशिक्षण के दौरान कोलकाता के अलग-अलग अस्पतालों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. इसके बाद भोपाल आकर पति के साथ मिलकर ऑरेंज ऑल परसेप्ट्स (एक मेंटल हेल्थकेयर एंड क्रिएटिव एकेडमिक स्टार्टअप) संस्था स्थापित की. भोपाल स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर नेशनल इंस्टीट्यूट में 2 वर्ष तक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद पर कार्य किया. वर्ष 2019 से नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में कार्यरत. 

 

उपलब्धियां/पुरस्कार

• ऑरेंज ऑल पर्सेप्ट्स द्वारा कई स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में बच्चों और किशोरों की शिक्षा में मनोविज्ञान को जोड़ने का मौका मिला

• अलग-अलग समाचार पत्रों, ज़ी न्यूज़ और अलग-अलग सोशल मीडिया में साक्षात्कार प्रकाशित

• रिहैबिलिटेशन कौंसिल ऑफ़ इंडिया (RCI) द्वारा लाइसेंस प्राप्त. 

 

रुचियां: कहानी सुनना-सुनाना, कविताएं, गजलें, नज्में, पढ़ना और लिखना,  माइंडफुलनेस और योग. 

 

अन्य जानकारी: एनसीसी कैडेट में ‘ए सर्टिफिकेट’ और रेकी में थर्ड डिग्री प्राप्त. कॉग्निटिव बिहेवियर थेरेपी, एक्सेप्टेंस एंड कमिटमेंट थेरेपी, बिहेवियर मॉडिफिकेशन थेरेपी में प्रशिक्षण प्राप्त ऑरेंज आऊल परसेप्ट्स की टीम ने मनोविज्ञान को कई नए तरीकों से उपयोग किया और नए-नए प्रोग्राम और कोर्सेज (जैसे पर्सनेलिटी recalibration, सोशल इमोशनल लर्निंग, एंटी बुलीइंग, अनवाइंड द माइंड) तैयार किये. कोरोना काल में बच्चों के लिए सोशल इमोशनल लर्निंग की  वर्क बुक्स और शिक्षकों के लिए मैनुएल्स तैयार की. लॉकडाउन 2020 में लगातार तीन महीने मुफ्त काउंसलिंग की गई.