जन्म: 28 जुलाई 1997, स्थान: भोपाल.
माता: श्रीमती लता फगरे, पिता: श्री अजय फगरे.
शिक्षा: बी.ए., पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (भारतीय सौन्दर्य शास्त्र), ज्ञान प्रवाह.
व्यवसाय: नृत्यांगना (ओडिसी), कलाकार.
करियर यात्रा: 9 वर्ष की आयु में अपनी चाची, ओडिसी की वरिष्ठ नृत्यंगना श्रीमती बिन्दु जुनेजा के सानिध्य में उड़ीसी नृत्य का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया. 2015 में कथकली गुरु मार्गी विजय कुमार से कथकली अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया. पहली भव्य प्रस्तुति 13 वर्ष की आयु में. गत कई वर्षों से अपनी गुरु एवं बहन, कल्याणी फगरे के साथ देश के अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर प्रस्तुतियां. वर्तमान में गुरु बिंदु जुनेजा द्वारा संस्थापित संस्था- ऊर्ध्वं (सेन्टर फॉर क्लासिकल आर्ट्स) में सहयोग कर रही हैं और साथ ही बच्चों को नृत्य प्रशिक्षण दे रही हैं.
उपलब्धियां/सम्मान
• खजुराहो महोत्सव 2014
• अनन्या डांस फेस्टिवल- भारत भवन-भोपाल,
• ओडिसी डांस फेस्टिवल कोलकाता, एस.एन.ए. चंडीगढ़.
रुचियां: ग्राफिक डिजाइनिंग, संगीत, फिलॉसफी, लेखन.
अन्य जानकारी: गुरु मार्गी विजय कुमार के साथ 3 बार कथकली प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ.