जन्म दिनांक: 15 नवम्बर, जन्म स्थान: होशंगाबाद.
माता: श्रीमती सविता चौहान, पिता: श्री सरन चौहान.
शिक्षा: बीसीए, एम.ए. (इंग्लिश), डीएलडी.
करियर यात्रा: विज्ञान संचारक के रूप में मध्यप्रदेश के 19 आदिवासी बहुल जिलों में विगत 5 वर्षों से विज्ञान संचार का कार्य जारी.
उपलब्धियां/सम्मान
• विज्ञान प्रसार, एनसीएसटीसी एवं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा आयोजित अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं सेमिनार में प्रतिभागिता. नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद की इग्नाईट प्रतिस्पर्धा के लिये विगत दो सालों में 19 जिलों के 4 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों से नवाचार के सुझाव एकत्र करने उनके बीच प्रजेंटेशन किया इस तरह जो सुझाव मिले, उन्हें भारत सरकार के नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन को भेजा.
सम्मान
• विपिन जोशी स्मारक समिति द्वारा नेशनल अवार्ड (2018) राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड (इंदौर)
• वीमेन ऑफ़ द फ्यूचर अवार्ड (जयपुर)
• पुरवार अचीवर नींव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आइकन व्यक्तित्व पुरस्कार (दिल्ली)
रुचियां: डांस, ड्राइंग, एंकरिंग, राइटिंग.
अन्य जानकारी: मध्यप्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, अनूपपुर, झाबुआ, मंडला, डिंडोरी, उमरिया आदि आदिवासी बहुल जिलों में बच्चों एवं आम लोगों में वैज्ञानिक जागरूकता के लिये खगोल विज्ञान, चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, प्रकृति अध्ययन जैसे विषयों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन. किशोरियों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि जाग्रत करने के लिये सहयोगी विज्ञान संचारक के साथ ‘किशोरी जागो री’ अभियान शुरू किया, जिसमें छात्राओं को मूल विज्ञान और अनुसंधान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. भोपाल में जीरो शैडो डे, पृथ्वी की परिधि का मापन, महिला वैज्ञानिकों पर प्रदर्शनी, डॉ. ए पी जे कलाम पर पोस्टर प्रदर्शनी, एस्ट्रोनामी डे का आयोजन, कुंभ घड़ी का प्रदर्शन, अपोजिशन ऑफ़ सेटर्न, जुपिटर-वीनस कंजक्शन का अवलोकन आदि अनेक वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग. मध्यप्रदेश की गंदी बस्ती तथा आदिवासी क्षेत्रों में मिड ब्रेन के पाखंड के विरूद्ध अनेक कार्यक्रम के द्वारा अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास.