डॉ. मंजीत कौर अरोड़ा

Hot
-15%
 डॉ.

 डॉ. मंजीत कौर अरोड़ा

manjeet.kukreja@yahoo.co.in

2023-11-07 02:12:54

58

जन्म दिनांक: 5 फरवरी, जन्म स्थान: इटारसी.

 

माता: श्रीमती परमजीत कौर कुकरेजा, पिता: श्री चरणजीत सिंह कुकरेजा.

 

जीवन साथी : इंदरजीत सिंह अरोरा, संतान:  पुत्र – 01

 

शिक्षा: वर्ष 1998  में शासकीय कन्या कॉलेज, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) से स्नातक, वर्ष 2000 में एमएससी (जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान संकाय में) नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम से. वर्ष 2005 में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से प्लांट पैथोलॉजी विषय में पीएचडी.

 

व्यवसाय: प्राचार्य इंटरनेशनल कॉलेज,इंदौर

 

करियर यात्रा/जीवन यात्रा: वर्ष 2000 से वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान में व्याख्याता के पद से कार्य की शुरुआत और इसी सेवाकाल में इसी संस्थान से पीएचडी. वर्ष 2005 से 2008 तक गांधी कॉलेज, भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी), 1 मई 2008 से 23 नवंबर 2011 तक श्री उमिया कन्या महाविद्यालय, इंदौर तथा 5 दिसंबर 2011 से 1 मई 2013 तक नीलगिरी कॉलेज इंदौर में प्रधानाचार्य.  2 मई 2013 से 1 जून 2015 तक एस.के.एल इंटरनेशनल कॉलेज में उप प्रधानाचार्य. 4 जुलाई 2016 से 20 दिसंबर 2019 तक पीएमबी गुजराती साइंस कॉलेज इंदौर में सहायक प्राध्यापक. 23 दिसंबर 2019 से 25 अगस्त 2022 तक कस्तूरबा ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट इंदौर में प्रोफेसर, 28 अगस्त 2022 से वर्तमान में इंटरनेशनल कॉलेज, इंदौर में प्राचार्य.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

 

प्रकाशन

 

• ‘व्यावहारिक सूक्ष्म जीव विज्ञान’ (बीएससी प्रथम वर्ष के लिए)

 

• charcoal rot a severity of Macrophomina phaseolina with isbn

 

• मित्तल पब्लिकेशन, दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘वीमेन इन द चेंजिंग वर्ल्ड: इश्यूज एंड चैलेंजेज’  में ‘वीमेन इन चेंजिंग वर्ल्ड: प्रॉब्लम्स एंड चैलेंजेज’  नाम से एक अध्याय प्रकाशित

 

• जेपीएस साइंटिफिक पब्लिकेशन द्वारा 2019 में माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी इन ह्यूमन लाइफ फर्स्ट एडिशन में ‘स्पिरुलिना-एन ओवरव्यू’ नाम से अध्याय प्रकाशित

 

• जेपीएस साइंटिफिक पब्लिकेशन द्वारा ऑनलाइन प्रकाशित मानव कल्याण के लिए जैविक विज्ञान में’खरपतवार का जैविक प्रबंधन’  नाम से एक अध्याय प्रकाशित

 

• जेपीएस साइंटिफिक पब्लिकेशन द्वारा ऑनलाइन प्रकाशित नॉवेल एडवांसेज इन एग्रीकल्चर एंड वेटरनरी साइंसेज में एक अध्याय "इन्सेक्टिसाइडल एफिशिएंसी ऑफ आर्जीमोन मेक्सिकाना एल. अगेंस्ट इन्सेक्ट पेस्ट" नाम से प्रकाशित

 

• ऑनलाइन प्रकाशित ‘प्राकृतिक उत्पादों के औषधीय लाभ’ में ‘औषधीय पौधे क्लिटोरिया टर्नाटिया का औषध विज्ञान’ नाम से अध्याय प्रकाशित

 

•  ‘System and methods of loT healthcare management technique for Modern medical Process’ पेपर पर पेटेंट हासिल

 

सम्मान-

 

• एमएससी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मेधावी छात्र के रूप में सम्मानित

 

• पीएचडी 2 साल 6 माह में संपन्न करने पर 'यंगेस्ट पी.एच.डी रिसर्च स्कॉलर अवार्ड'

 

• मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ केन्द्रीय श्री गुरु सिंघ सभा द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद  पुरस्कार 2023

 

• एमजीएम कॉलेज इटारसी में राष्ट्रीय संगोष्ठी में ‘युवा वैज्ञानिक’ सम्मान ( 2018)

 

• डी.पी.चतुर्वेदी कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय, सिवनी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित ( 2019)

 

• एस.बी.ई.एस कॉलेज ऑफ साइंस औरंगाबाद में ‘लाइफ टाइम मेम्बरशिप’ तथा  पुरस्कार  ( 2019)

 

• Awarded as “Professor with excellence in teaching in Higher education” (2020)

 

• FSIA द्वारा रियल सुपर वुमन अवार्ड 2021 के लिए चयनित

 

• आईएनएसओ (इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन) नई दिल्ली द्वारा वीमेन रिसर्चर अवार्ड (2022) 

 

• उमिया गर्ल्स कॉलेज-राऊ द्वारा  यंगेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड (2011)  

 

रुचियां: पढ़ना, बागवानी करना.

 

विदेश यात्रा : थाईलैंड, दुबई,

 

अन्य जानकारी : उमिया कन्या महाविद्यालय इंदौर में  26 वर्ष की आयु में प्रिंसिपल बनने वाली पहली महिला प्रिंसिपल. पारिवारिक समस्या के कारण मैं कॉलेज प्रबंधन से शैक्षणिक कार्य की ओर रुख किया, लेकिन अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन से फिर से प्रिंसिपल बनने में सक्षम हो पाईं.
 

युवा सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर कई योजनाओं का समन्वय कर अनेक कार्यक्रम हेतु सतत प्रयासरत.
 

एमजीएम कॉलेज, इटारसी में बॉटनी, जूलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और माइक्रो बायोलॉजी विभाग में एक दिवसीय संगोष्ठी, डी.पी.चतुर्वेदी कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय, सिवनी तथा महात्मा गांधी पीजी कॉलेज, करेली, नरसिंहपुर में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित.
 

इनके मार्गदर्शन में 6 छात्रों की थीसिस पूरी. एईआरआई (एसोसिएशन ऑफ इमर्जिंग रिसर्च इन इंडिया) द्वारा मध्यप्रदेश चैप्टर हेड के रूप में नियुक्त