नीना सिंह

Hot
-15%
श्रीमती

नीना सिंह

neenasingh8166@gmail.com. neenaartstudio@gmail.com

2024-02-24 10:07:46

जन्म:  8 जनवरी 1966, स्थान: कानपुर (उ.प्र.).

 

माता: श्रीमती माधुरी सिंह, पिता: स्व. श्री राम नवल सिंह.

 

जीवन साथी: श्री संजय कुमार सिंह. संतान: पुत्र- 02.

 

शिक्षा: एमएससी- इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट/ऑर्गेनिक केमेस्ट्री. एमफिल केमिस्ट्री, , एमए पेंटिंग, , पीजीडीपीएम, डिप्लोमा – ‘सांस्कृतिक संपत्ति के संरक्षण’. व्यवसाय: स्वतंत्र कलाकार, लेखिका, शिक्षाविद, कला संरक्षक. करियर यात्रा:  1989 में अपनी शिक्षा पूर्ण होने पर प्रारंभिक 15 वर्ष मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में केमिस्ट के पद पर कार्य किया. दिसंबर 2005 में अतिरिक्त वरिष्ठ केमिस्ट के पद से सेवानिवृत्त. तत्पश्चात जबलपुर में सीबीएसई स्कूल 8 वर्ष सेवाएं दीं. स्वतंत्र कलाकार के रूप में कलायात्रा और अखबार में कला पत्रिकाओं, ब्लॉग्स और कला वर्गों के लिए लेखन कार्य जारी.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार : प्रकाशन - ‘The secret of symbolism and spirituality in Art – 15 symbols used in Mithila Art’ 

 

सहलेखक- ‘आर्ट फ्रीक ग्लोबल’ कला पुस्तक (2020), स्पन्दन आर्ट बीट पत्रिका (इंटरनेशनल पत्रिका) , कला समाचार पत्र ‘आर्ट अफेयर्स’, ‘कलर केनवास’ आदि में लेख प्रकाशित.   ‘Structural studies of Uranium and Thorium complexes wit OS doner legends’ पर शोध के लिए बीएआरसी रिसर्च फेलोशिप.

 

प्रदर्शनियां- भारत में 52 सामूहिक और 3 एकल प्रदर्शनी सहित  दुबई और कतर में पेंटिंग प्रदर्शित.

 

पुरस्कार- 20 से अधिक पुरस्कार प्राप्त. ASMI 2016 द्वारा आयोजित पेंटिंग वर्कशाप में सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का पुरस्कार, पुणे महोत्सव चित्रकला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी में पुरस्कृत (2017), कला आकार फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (2018), ARTREION द्वारा ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में रजत पदक (2017, 2018), ललित कला केंद्र, यूपी द्वारा आयोजित लोकरंग ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (2017/ 2019), प्रोग्रेसिव विजुअल आर्ट पुणे द्वारा आयोजित इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन में मधुबनी आर्ट अवार्ड (2020), सुम्बरन फाउंडेशन, पुणे द्वारा आयोजित महिला कलाकारों की अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में कांस्य पदक  (2020), आर्ट बीट्स फाउंडेशन, पुणे द्वारा वर्ल्ड वुमेन्स डे इंटरनेशनल अवार्ड (2020), 'आई कैन' फाउंडेशन द्वारा कलाकार श्रेणी में ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड (2020), कलाकुंज फाउंडेशन, भीलवाड़ा (राज.) द्वारा गोल्डन अवार्ड (2021), ‘जम्मू और कश्मीर सेंटर फॉर क्रिएटिव आर्ट्स’ जम्मू में सलाहकार के रूप में नियुक्त (2021), कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए स्पंदन पुरस्कार, ताज पैलेस मुंबई (2022, 2021, 2019), जून 2020 से रियल आर्ट पॉइंट के जूरी पैनल की सदस्य. दिवा पेजेंट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिसेज महाराष्ट्र (2022), मिसेज़ अचीवर और बेस्ट दिवा का खिताब भी अपने नाम किया. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर क्लास और कला कार्यशालाओं का नेतृत्व. लखनऊ एनआरएलसी में पाठ्यक्रम के दौरान अभिलेखीय सामग्रियों के संरक्षण के लिए तैयार  ‘Almond shell Ink’ को एनआरएलसी द्वारा पेटेंट कराया गया. 2022 में जबलपुर की शिवानी जैन ने अपने पीएचडी शोध कार्य ‘मधुबनी शैली में आकृतिक संयोजन एवं रंग विधान का अध्ययन’ में नीना सिंह की मधुबनी पेंटिंग शैली और उसमें उनके नवाचार को शामिल किया.

 

विदेश यात्रा: दुबई और कतर. रुचियां: ट्रैवलिंग, फोटोग्राफी, रीडिंग.

 

अन्य जानकारी: प्रारम्भ में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता जबलपुर के श्री सुरेश श्रीवास्तव से पेंटिंग सीखी. इसके बाद राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता श्रीमती प्रिया करन (बिहार) तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार श्रीमती भारती दयाल से पेंटिंग के गुर सीखे. वास्तविक कला यात्रा वर्ष 2014 में शुरू हुई, जब वे बच्चों के शिक्षा के लिए पुणे गई। यहाँ आने के बाद गंभीरता के साथ पेंटिंग की बारीकियों को सीखने के लिए कला कक्षाओं में शामिल हुई. कला इतिहास और सौंदर्यशास्त्र पर किताबें पढ़ीं. सीबीएसई स्कूल में अध्यापन के इस दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों जैसे अंतर विद्यालयीन विज्ञान प्रदर्शनी तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया तथा उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया. किशोर शिक्षा कार्यक्रम और नशा मुक्ति के लिए किशोरों और उनके माता-पिता की काउंसलिंग. मिथिला पेंटिंग में महारत हासिल, पिछले 15 वर्षों से मिथिला पेंटिंग पर कार्य कर रही हैं. अपने चित्रों के माध्यम से वे जबलपुर की विरासत को भविष्य के लिए संरक्षित करने हेतु प्रयासरत.