अंजुली जैन

Hot
-15%
अंजुली

अंजुली जैन

anjulijain2015@gmail.com

2023-09-22 04:09:51

75

जन्म दिनांक : 15 दिसंबर 1965, जन्म स्थान: देहरादून.

 

माता: श्रीमती दयावती जैन, पिता: श्री नेमीचन्द जैन. 

 

जीवन साथी: श्री पवन जैन. संतान: पुत्री-02. 

 

शिक्षा: बी.ई. (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, आई.आई.टी. रूडक़ी), एम.ए. (इंग्लिश लिटरेचर), पीएचडी (इंग्लिश लिटरेचर). 

 

व्यवसाय: एसोसिएट प्रोफेसर -मैनिट (मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग) भोपाल. 

 

करियर यात्रा:  आरजीपीवी भोपाल (2001-08 ), एमआईटीएस ग्वालियर, एबीव्हीआईआईआईटीएम ग्वालियर, एसएसएसआईएसटी सीहोर, (2001), (गवर्नमेंट विमेंस पॉलीटेक्निक खरगौन और विमेंस डिग्री कॉलेज अंबिकापुर में अल्प अवधि सेवाएं) आदि स्थानों पर कार्य किया. 21st century electronics Delhi में स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में कार्य किया. 2010 से मैनिट भोपाल में कार्यरत वर्तमान में एसोसिएट प्रोफेसर.

 

 उपलब्धियां/पुरस्कार: 

• दो एंथोलॉजी- स्पेस और स्पॉनटेनस ऑउटपोरिंग्स का प्रकाशन

• टाइम्स ऑफ इंडिया और अन्य समाचार पत्रों में अनेक लेख व शोध पत्र प्रकाशित

• विभिन्न कॉलेजों में समय-समय पर व्याख्यान.

 

रुचियां: लेखन, पौधों वनस्पतियों और वनों के बारे में जानना, वृक्षारोपण, योग करना आदि.