डॉ. आरती सिन्हा

Hot
-15%
डॉ.

डॉ. आरती सिन्हा

sinha.1963@gmail.com. वेब: www.wizardofsound.com

2023-12-22 06:44:40

56

जन्म दिनांक  : 5 जनवरी,  जन्म स्थान : कटनी (मप्र.).

 

माता: श्रीमती सरस्वती श्रीवास्तव, पिता: श्री विजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव.

 

जीवन साथी: श्री संतोष कुमार सिन्हा. संतान: पुत्र -01, पुत्री -01.

 

शिक्षा: बीएससी रानी दुर्गावती विवि, जबलपुर, पीएचडी - डॉक्टर ऑफ़ ह्यूमेनिटी, (American University for global peace USA).

 

व्यवसाय: साउंड हीलर/सिंगिंग बाउल थैरेपिस्ट

 

करियर यात्रा: देश-विदेश ( भारत, जर्मनी, रशिया)  से ध्वनि चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद  वर्ष 2017 में ‘विजर्ड ऑफ़ साउंड’ (मध्य भारत का पहला साउंड हीलिंग सेंटर, जहां ध्वनि की आवृत्ति द्वारा मेडिटेशन तथा गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु वैकल्पिक चिकित्सा का प्रावधान है) की स्थापना. विगत 20 वर्षों से साउंड हीलिंग एवं मेडिटेशन द्वारा समाज कल्याण के कार्य में संलग्न

.उपलब्धियां/सम्मान

• इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड होल्डर

• सिंगिंग बाउल्स मेडिटेशन का नया रिकॉर्ड जिसमें 1,313 इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने सामूहिक मेडिटेशन किया

• नेशनल एक्सीलेंस हेल्थ केयर अवार्ड (2019)

• खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान हेतु विशिष्ट सम्मान

• म,प्र के स्वास्थ्य मंत्री द्वाराएक्सीलेंस इन साउंड हीलिंग अवार्ड 

•  मप्र. की 51 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

•  प्राइड ऑफ द स्टेट अवार्ड

•  इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट द्वारा इनोवेटिव ट्रेनर अवार्ड सहित अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त

•  मध्य भारत की एकमात्र साउंड हीलर

•  देश-विदेश से आयातित विभिन्न सिंगिंग बाउल्स द्वारा लगभग 10 हज़ार लोगों का उपचार

•  खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में सिंगिंग बाउल थैरेपी से जहाँ विदेशी राजदूतों का  मेडिटेशन किया, वहीं फ़िल्मी हस्तियों का प्रेरक व्याख्यान और सिंगिंग बाउल थेरेपी से उपचार किया

 

विदेश यात्रा:  यूएसए, यूरोप, साउथ अफ्रीका आदि.

 

रुचियां: ज्योतिष, आध्यात्म, न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग,  मोटिवेशनल स्पीकिंग, ग्राफ़ोलॉजी आदि.

 

अन्य जानकारी: छोटी आयु में ऑटो इम्यून बीमारी से ग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक चिकित्सा एवं साउंड हीलिंग के प्रति रुझान हुआ और साउंड हीलिंग के क्षेत्र में देश में एक  नया मुकाम हासिल. मेडिटेशन वर्कशॉप के जरिए लोगों को प्रेरित करते हुए उनके जीवन की समस्याओं का समाधान तलाशना और थैरेपी करना. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन मेडिटेशन कक्षाएं लीं, जिसमें देश-विदेश के लोग शामिल हुए. सोशल मीडिया, वेब पोर्टल पर सक्रिय भागीदारी. ‘आरती सिन्हा ट्रस्ट’ के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी. दिव्यांग बच्चों के सहयोग हेतु कार्य में संलग्न. असाध्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए साउंड हीलिंग वर्कशॉप. कोविड काल में देश विदेश में जनसाधारण में चेतना तथा मानसिक स्वास्थ्य के सुधार हेतु निशुल्क कार्यक्रमों का आयोजन.