जन्म: 5 सितम्बर. स्थान: इंदौर.
माता: श्रीमती किरन मिश्रा. पिता: श्री चंद्रप्रकाश मिश्रा.
जीवन साथी: श्री जावेद खान. शिक्षा: एम.ए. (समाजशास्त्र).
व्यवसाय: संस्थापक-नींव. सामाजिक कार्यकर्ता.
करियर यात्रा: वर्ष 2005 से 2008 तक बैंक में कार्य करने के बाद वर्ष 2008 से 2012 तक एक सांस्कृतिक संस्था में कर किया. वर्ष 2013 से 2015 तक पत्रिका समाचार पत्र में मीडिया एक्शन ग्रुप का कार्य संभाला. आकाशवाणी इंदौर में ड्रामा आर्टिस्ट और RJ के तौर पर काम किया. वर्ष 2015 में नींव संस्था की स्थापना की.
उपलब्धियां/पुरस्कार: यंग अचीवर अवार्ड (2015), वुमन अचीवर अवार्ड (2018), दबंग पुरस्कार, सामाजिक सुधारक पुरस्कार, रेड एफएम बड़े दिल वाला अवार्ड, रेडियो मिर्ची युवा महिला पुरस्कार सहित स्थानीय स्तर पर अनेक सम्मान तथा पुरस्कार प्राप्त.
रुचियां: पोस्टर मेकिंग, कविताएं-लेख लिखना, रंगमंच, नृत्य आदि.
अन्य जानकारी: नींव संस्था के माध्यम से शिक्षा, सामुदायिक विकास व जन अधिकार पर कार्य किया जा रहा है. नींव की शुरुआत बाल श्रमिकों की सांध्य कक्षाओं से हुई जिसके बाद निर्माणाधीन इमारतों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों की कक्षाओं का संचालन फिर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया. वर्तमान में खजराना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर केंद्र द्वारा नियमित कक्षाओं व गतिविधियों का नियमित संचालन. नींव में नियमित आने वाले लोगों में वंचित वर्ग, शालात्यागी, मज़दूर वर्ग, भिक्षावृत्ति में लिप्त, कामगार, बच्चे व महिलाएं शामिल हैं. शिक्षा के अधिकार के ज़रिये हर वर्ष बच्चों के दाखिले सरकारी स्कूलों में करवाए जाते हैं.