न्याय देकर छीनने की नाइंसाफी

blog-img

न्याय देकर छीनने की नाइंसाफी

छाया : लिंक्डइन डॉट कॉम

देर से मिला इंसाफ़, इंसाफ़ न मिलने के बराबर है' - यह काफ़ी प्रचलित मुहावरा है। मगर न्याय देकर छीनने को क्या कहा जाये, इसके लिए भी कोई जुमला गढ़ने की ज़रूरत है। जिस तरह उन्नाव बलात्कार मामले के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को मिली उम्रकैद की सजा निलंबित की गई है और ऊपर से जमानत भी दे दी गई है, उसके बाद ऐसा ही लग रहा है कि न्याय के नाम पर क्या पीड़िता के साथ छलावा हुआ है। जैसे सीता जी की अग्निपरीक्षा लेने के बाद भी उनका परित्याग श्री राम ने किया था, जिसके बाद आखिरकार उन्हें धरती की शरण में ही जाना पड़ा, उसी तरह उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़िता को नाइंसाफी से गुजरना पड़ रहा है। कायदे से तो जिस महिला पर उत्पीड़न हुआ है, उसकी न कोई परीक्षा लेनी चाहिए, न उसे किसी शर्मिंदगी का एहसास कराया जाना चाहिए। लेकिन समाज ऐसा ही है, जो बलात्कार पीड़िता को लगातार ये याद दिलाता है कि उसकी इज्जत अब छीन ली गई है, वह समाज में सिर उठाकर जीने लायक नहीं है। जबकि सिर झुकाकर सजा भोगने का काम अपराधी का होता है। दुख की बात ये है कि इस बार अपराधी को राहत न्यायालय के आदेश से मिली है। हालांकि सबने देखा है कि उसे सलाखों के पीछे डालने में कितना वक़्त और कितनी ताकत लगी।

उप्र के उन्नाव जिले में 11 से 20 जून 2017 के बीच एक नाबालिक लड़की को अगवा कर बलात्कार के गंभीर आरोप विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे थे। लेकिन सेंगर को गिरफ्तार करने में एक साल लग गया; क्योंकि स्थानीय पुलिस सेंगर और उसके साथियों को बचाने में लगी थी। इस बीच पीड़िता के पिता पर सेंगर के लोगों की शिकायत पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार किया गया और फिर हिरासत में ही उनकी मौत हो गई। उत्पीड़न का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा, फरवरी 2018 में सेंगर को गिरफ़्तार तो किया गया, लेकिन 2019 में पीड़िता अपने रिश्तेदारों और वकील के साथ जिस कार में जा रही थी, उसे एक बिना नंबर प्लेट की ट्रक ने ठोकर मारी, जिसमें पीड़िता की दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई, जो इस केस में अहम गवाह भी थीं। इसमें पीड़िता की जान बच गई। 

28 जुलाई 2019 की इस सड़क दुर्घटना के बाद 29 जुलाई 2019 को सेंगर और नौ अन्य के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई। फिर 30 जुलाई को पीड़िता का भारत के मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र सार्वजनिक हुआ। 31 जुलाई को  सर्वोच्च न्यायालय ने पत्र का स्वतः संज्ञान लिया। 1 अगस्त को  सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़े पांच केस दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया। 20 दिसंबर 2019 को ट्रायल कोर्ट ने सेंगर को आजीवन कारावास और 25 लाख रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई गई। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि सीबीआई पीड़िता और उसके परिवार के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए। इसमें ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित आवास और पहचान बदलने की व्यवस्था भी शामिल हो।

लेकिन छह साल पहले जिसे पीड़िता के लिए न्याय समझा जा रहा था, उसे पलटते हुए अब दिल्ली हाई कोर्ट की एक बेंच ने मंगलवार 23 दिसंबर को सेंगर की सज़ा निलंबित कर दी है। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन की बेंच ने पूर्व विधायक को 15 लाख रुपये के निजी मुचलके और समान राशि के तीन ज़मानतदार पेश करने का निर्देश दिया। ज़मानत की कुछ शर्तें भी हैं, जैसे सेंगर को दिल्ली में ही रहना होगा, हर सोमवार पुलिस के सामने रिपोर्ट करना होगा और पीड़िता जहां भी हो, उसके पांच किलोमीटर के दायरे में फटकना नहीं होगा। अदालत ने कहा, किसी भी शर्त के उल्लंघन की स्थिति में ज़मानत (सज़ा निलंबन) रद्द कर दी जाएगी।

अब ये पता नहीं कि सेंगर को पीड़िता से दूर रखने के लिए पांच किमी की माप जोख हर बार कैसे की जायेगी। अदालत को इस पहलू पर भी विचार करना चाहिए था कि सेंगर जैसे लोग अपने राजनैतिक रसूख का इस्तेमाल कर जब पुलिस-प्रशासन को अपने इशारों पर नचा सकते हैं तो खुद न सही किसी और के जरिए पीड़िता के पास तक पहुंचने या उसे डराने-धमकाने से कैसे रोका जा जायेगा। यह महज संयोग नहीं थे कि पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत हुई और बाद में उसकी गाड़ी को भी ट्रक से कुचलने की कोशिश हुई। इसीलिए यह रसूखदार व्यक्ति को बचाने की ख़तरनाक साज़िश लगती है। लेकिन कुलदीप सेंगर को जमानत देकर, उसकी उम्रकैद निलंबित कर पीड़िता के लिए ख़तरे बढ़ा दिये गये हैं।

गौरतलब है कि सेंगर की सज़ा निलंबित होने के कुछ ही घंटों बाद पीड़िता, उनकी मां और महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना ने मंगलवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन पुलिस ने यहां भी उन्हीं को प्रताड़ित किया और जबरन धरने से उठा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए सेंगर को ज़मानत दी गई है। ताकि उनकी पत्नी चुनाव लड़ सकें। उन्होंने सवाल उठाया कि, ‘अगर ऐसे आरोपों वाला व्यक्ति बाहर रहेगा तो उनकी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।’ पीड़िता ने यह कहते हुए ज़मानत रद्द करने की मांग भी की कि सेंगर की रिहाई के बाद वह ‘डरी हुई हैं।’ उन्होंने न्यायपालिका में भरोसा जताते हुए कहा कि वे इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का रुख़ भी करेंगी।

अब देखना होगा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में किस तरह टिकता है और यहां से न्याय की उम्मीद जागती है या फिर एक लौ बुझती है।

सन्दर्भ स्रोत :  (देशबन्धु में संपादकीय 25.12.25)

 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



भोपाल की पूजा अमेरिका में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
न्यूज़

भोपाल की पूजा अमेरिका में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

10 जनवरी से शुरू होने वाली इस चैम्पियनशिप में पूजा रिले इवेंट में भाग लेंगी।

वंचितों की आवाज़ बनीं शन्नो शगुफ्ता खान
न्यूज़

वंचितों की आवाज़ बनीं शन्नो शगुफ्ता खान

समाज के लिए हमेशा खड़ी रहने वाली एडवोकेट ने दंगों की आग में झुलसी महिलाओं को दिलाया हक, एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए न्याय...

69वीं नेशनल स्कूल गेम्स  : दीक्षा सिंह ने जीता स्वर्ण
न्यूज़

69वीं नेशनल स्कूल गेम्स  : दीक्षा सिंह ने जीता स्वर्ण

इंदौर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 13 वर्षीय कराटे खिलाड़ी दीक्षा का उत्कृष्ट प्रदर्शन 

दुर्गा बाई : अगली पीढ़ी को सिखा रही गोंड पेंटिंग की अनमोल कला
न्यूज़

दुर्गा बाई : अगली पीढ़ी को सिखा रही गोंड पेंटिंग की अनमोल कला

गोंड कला को दिलाई अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान, चित्रकारी में होता है पर्यावरण संरक्षण का संदेश

उज्जवला समूह: ग्रामीण महिलाओं के
न्यूज़

उज्जवला समूह: ग्रामीण महिलाओं के , तैयार कपड़ों की मेट्रो सिटीज में धूम

अब ये महिलाएं न केवल अपने परिवार के लिए, बल्कि अपने समुदाय के लिए भी आत्मनिर्भरता का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रही ह...