मां के सेवा कार्य को आगे बढ़ा रहीं भोपाल की पूजा,

blog-img

मां के सेवा कार्य को आगे बढ़ा रहीं भोपाल की पूजा,
हजारों महिलाओं को रोजगार से जोड़ा

छाया : पूजा आयंगर के फेसबुक अकाउंट से 

मध्यप्रदेश के भोपाल से ताल्लुक रखने वाली पूजा आयंगर गरीब तबके की महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन में रोशनी भरने का काम कर रहीं हैं। समाजसेवा का यह काम उन्हें अपनी मां से विरासत में मिला, जिसे वे पूरे मनोयोग  से  आगे बढ़ा रही हैं। इस काम के लिए उन्होंने अपना सफल करियर (‘फिल्म मेकिंग एंड एडिटिंग’) तक छोड़ दिया।

बता दें कि गैस कांड त्रासदी के दौरान पूजा की मां इंदिरा आयंगर ने लोगों की जान बचाने के लिए अपना योगदान दिया था। इतना ही नहीं, उनकी माँ और मदर टेरेसा ने मिलकर द्वारका नगर में महाशक्ति सेवा केन्द्र की स्थापना कर महिलाओं को सिलाई की कला सिखा कर आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू किया, जिसे आज उनकी बेटी समाज सेविका पूजा संभाल रही है। महाशक्ति सेवा केंद्र के माध्यम से पूजा ने गैस पीड़ितों के लिए दिन रात काम कर, उनकी ज़िन्दगी को नयी उम्मीद दी। वे लगातार महिलाओं के कौशल विकास और नियमित रोजगार को बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं।

मां ने तीन गैस राहत सेंटर चलाकर की थी शुरुआत

पूजा बताती हैं कि मां को गैस राहत के लिए तीन वर्क सेंटर मिले, वहां महिलाओं को सिलाई और जरी-जरदोजी का काम सिखाया जाता था। मैं भी मां की मदद करती थीं। खुद डाक्यूमेंट्री भी बनाती थी। तब विचार आया कि मैं भी एक महिला की जिंदगी बदल सकूँ तो जीवन सफल हो जाएगा। 10-15 वर्ष काम करने के बाद 2016 में महाशक्ति के लिए कार्य करने लगी। उस दौरान महसूस हुआ कि महिलाओं को सिर्फ प्रशिक्षण देने से कुछ नहीं होगा। ऐसा काम करना होगा जिससे उन्हें 12 महीने रोजगार मिल सके। इसके बाद मैंने पुराने कपड़ों से सॉफ्ट टॉय, बैग, राखियाँ, ड्रेस बनाने का प्रशिक्षण देना शुरू किया। अब महिलाएं स्थायी रूप से काम करके छह से सात हजार कमाती हैं।

कोरोना से पहले शुरू किया  कंप्यूटर सेंटर

ऐसी लड़कियां जो संस्था से तो जुड़ रही थीं, लेकिन उन्हें सिलाई में दिलचस्पी नहीं थी। वे कंप्यूटर  या अंग्रेजी सीखना चाहती थीं,  जिससे वे नौकरी कर सकें। उनके लिए पूजा ने कोरोना के पहले कंप्यूटर सेंटर शुरू किया। इसके लिए कोलंबिया यूनिवर्सिटी से सेटअप तैयार किया। इसके बाद 10  कंप्यूटर मंगवाए गए, जिसमें कम्प्यूटर कोर्स, बेसिक अंग्रेजी, कॉमर्स की शिक्षा देना शुरू किया। यहाँ मोटिवेशनल फिल्में भी दिखाई जाती हैं, जिससे लड़कियां आत्म निर्भर बन सकें। अब तक एक हजार से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इनमें से कई महिलाएं सरकारी और निजी संस्थाओं में कार्यरत हैं। कुछ महिलाओं ने घर से ही काम शुरू कर दिया। एक क्रोशिया यूनिट भी शुरू की है, जहां क्रोशिया से उत्पाद बनाकर बेचा जाता है।

पूजा पशु सेवा में भी अपना भरपूर समय देती हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूजा ने  50 हज़ार पुराने कपड़े  से बने  बैग बनाकर नगर निगम को दिए। जिसके बाद बचे हुए कपड़े की कतरनों से शहर के आवारा कुत्तों के लिए बिस्तर बनवाए। पूजा ने गाय-बकरियों के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए रेडियम बेल्ट्स बनवाये। यही रेडियम बेल्ट्स जानवरों के गले में डाले जाते हैं, जिससे रात के वक़्त इन जानवरों की टक्कर गाड़ियों से न हो। इन्हीं नेक कामों के बाद महाशक्ति सेवा केंद्र को भोपाल नगर निगम द्वारा सम्मानित किया गया। 2019 में पूजा आयंगर को भोपाल  स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर से भी पुरस्कृत किया गया है।

 सन्दर्भ स्रोत : नव दुनिया

सम्पादन : मीडियाटिक डेस्क 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने
न्यूज़

महिलाओं को शिक्षित कर सुनंदा ने , बदली बच्चों की सेहत की तस्वीर

भोपाल की सुनंदा पहाड़े ने महिलाओं की शिक्षा और बच्चों के पोषण के क्षेत्र में किया उल्लेखनीय काम  जहां कभी भूख और बेबसी थ...

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय
न्यूज़

भोपाल की तैयबा ने राज्यस्तरीय , की शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

28वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान
न्यूज़

डॉ. श्वेता ने रचा टंग ट्विस्टर्स में रचा अनूठा कीर्तिमान

2 मिनट 14 सेकंड में 86 बार मल्टीपल टंग ट्विस्टर्स बोलकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा...

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी
न्यूज़

महिला बंदियों ने जलकुंभी से बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी

बाजार में इन वस्तुओं की मांग बढ़ने से महिला बंदियों का आत्मविश्वास भी दोगुना हुआ है।

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत
न्यूज़

कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत , का प्रतिनिधित्व करेंगी सतना की वसुंधरा

इस वर्ष सम्मेलन का विषय 'सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी' निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य देशों के ब...

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  : डॉ. रितु ने पढ़ा
न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : डॉ. रितु ने पढ़ा , रिवर्स रिकॉल मेडिटेशन पर शोध पत्र

इस तकनीक में व्यक्ति दिनभर की घटनाओं को उल्टे क्रम में स्मरण करता है — यानी दिन के अंत से शुरुआत की ओर लौटते हुए हर क्षण...