छाया: दैनिक भास्कर
• स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने पर कार्नेल विवि में मिला दाखिला
अमेरिका सहित कई यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए होने वाले स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट (सेट) में इंदौर की भव्या दिवाकर ने सफलता पाई है। भव्या को सेट में 1600 में से 1530 नंबर प्राप्त होने पर अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला है। संस्थान ने उनके प्रदर्शन के आधार पर 3.15 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप भी दी है। इसमें फीस, रहने, खाने और अन्य सभी खर्च शामिल होंगे। देश के चुनिंदा विद्यार्थियों को ही यह स्कॉलरशिप मिली है।
जेईई से बहुत अलग है इसकी पढ़ाई
भव्या ने बताया कि दुनियाभर में टेक्नोलॉजी पर बहुत काम हो रहा है। मेरी इच्छा दुनिया के टॉप कम्प्यूटर साइंस संस्थान से पढ़ाई करने की थी। इस परीक्षा की तैयारी जेईई से बिल्कुल अलग है। मैं स्कूल के अलावा रोजाना 4 से 5 घंटे टेस्ट पढ़ती थी। टेनिस की नेशनल खिलाड़ी रहने का फायदा मुझे मिला। पिता कुबेर और माता भावना दिवाकर व्यवसाय से जुड़े हैं। भव्या को जिस विवि में दाखिला मिला है वह क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार दुनिया में 13वें नंबर पर है।
ऐसे मिलती है यह स्कॉलरशिप
अमेरिका के ज्यादातर विवि और भारत व अन्य देशों के कुछ संस्थान सेट स्कोर कार्ड को आधार मानकर प्रवेश देते हैं। टेस्ट साल में 5 से 7 बार होता है जिसे कभी भी दे सकते हैं। स्कोर कार्ड 5 साल के लिए वैलिड रहता है। जेईई की तैयारी वालों को अमेरिका के बेहतर कम्प्यूटर साइंस संस्थानों के लिए भी कोशिश करनी चाहिए। सेट में अच्छे नंबर आने पर करोड़ों की स्कॉलरशिप मिलती है। यदि किसी भारतीय का दाखिला विदेशी विवि में अच्छी रैंकिंग में हो जाता है तो भारत की कुछ संस्थाएं उसे स्कॉलरशिप देती हैं। भव्या को टाटा ग्रुप ने छात्रवृत्ति दी है।
यह योग्यताएं हैं तो संभावना ज्यादा बनती है
इंटरनेशनल ओलिंपियाड, सेट स्कोर, अन्य एकेडमिक के साथ स्पोर्ट्स और दूसरे अचीवमेंट से स्कॉलरशिप की उम्मीद बढ़ जाती है। देश के कई संस्थान जैसे रिलायंस धीरूभाई फेलोशिप, टाटा स्कॉलरशिप, फुलब्राइट नेहरू स्कॉलरशिप, आगा खान फाउंडेशन इसे देते हैं। हर विवि अपने फंड में से भी विद्यार्थी को आर्थिक मदद देते हैं।
संदर्भ स्रोत : दैनिक भास्कर
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *