छाया : अंकिता हेमनानी के फेसबुक पेज से
इंदौर | इंटरनेशनल एजुकेशन स्पेशलिस्ट अंकिता हेमनानी को ऑस्ट्रेलिया सरकार की एजेंसी स्टडी एडिलेड (Australian Government Agency Study Adelaide) द्वारा साउथ ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल एजुकेशन सेक्टर (South Australian International Education Sector) की ओर से स्टडी एडिलेड के फैमिल (FAMIL) प्रोग्राम के लिए नामांकित किया है। वे पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। यह कार्यक्रम उन्हें ऑस्ट्रेलिया की शिक्षा प्रणाली, सांस्कृतिक विविधता और उद्योग जगत को करीब से जानने का अवसर देगा।
दस दिवसीय इस यात्रा के दौरान अंकिता साउथ ऑस्ट्रेलियन सरकारी स्कूलों और प्रमुख विश्वविद्यालयों का दौरा करेंगी, जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया, फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी, ले कॉर्डन ब्लू, टॉरेन्स यूनिवर्सिटी, TAFE SA, एब्सबरी कॉलेज और SAIBT शामिल हैं। उन्हें 2026 में शुरू होने वाली ‘एडिलेड यूनिवर्सिटी’ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
इस दौरे में अंकिता को साउथ ऑस्ट्रेलियन शिक्षा क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों से मिलने, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ चर्चा करने, एडिलेड के सबसे बड़े ‘FRINGE’ फेस्टिवल में शामिल होने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति, खानपान, वन्यजीव, बोटैनिक गार्डन, म्यूजियम, एबोरिजिनल कल्चर को जानने करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही वे ‘एक्सेस एडिलेड’ प्रदर्शनी में भाग लेंगी, जहां वह 40 से अधिक एडिलेड-आधारित शैक्षणिक संस्थानों के साथ संवाद करेंगी। कार्यक्रम के दौरान उन्हें एडिलेड के विकास और पोस्ट-ग्रेजुएशन जॉब अवसरों पर इंडस्ट्री सेशंस में भाग लेने का भी मौका मिलेगा
सन्दर्भ स्रोत : दैनिक भास्कर
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *