किसान की बेटी प्रगति ने जीता शूटिंग में गोल्ड  

blog-img

किसान की बेटी प्रगति ने जीता शूटिंग में गोल्ड  

छाया: दैनिक भास्कर 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 

मौसेरी बहन के कहने पर चुनी थी शूटिंग, अब वर्ल्ड कप खेलेगी

भोपाल। लखनऊ उप्र में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्यप्रदेश अकादमी भोपाल की शूटर प्रगति दुबे ने मप्र के लिए शॉटगन में ट्रेप में गोल्ड जीता है। प्रगति भोपाल से 125 किमी. दूर बेगमगंज के एक गांव की लडकी हैं। उनके पिता किसान हैं। यह उनका किसी भी नेशनल में पहला व्यक्तिगत पदक है। इससे पहले वे पटियाला नेशनल में तीन गोल्ड जीत चुकी हैं, लेकिन वे सभी टीम इवेंट के थे।

पटियाला में जीत चुकीं हैं ट्रिपल गोल्ड\

प्रगति के घर में खेल का  माहौल नहीं है, लेकिन उनकी मौसेरी बहन कल्याणी दुबे खेलों से जुड़ी हैं। वे टीटी नगर स्टेडियम में वूशु कोच रही हैं। 10 वर्ष पहले उन्होंने ही प्रगति को खेल में करियर बनाने की सलाह दी और उन्हें भोपाल लेकर आ गईं। यहां आकर प्रगति ने वर्ष 2013 में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की ट्रायल दी और पहली ही बार में चुन ली गई। तब से वे मप्र अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं। वे पांच बार इंटरनेशनल खेल चुकी हैं

जुलाई में इटली में आयोजित छठवें इंटरनेशनल टूर्नामेंट में निशाना साधने की तैयारी में जुट गईं हैं। हालांकि उससे पहले उन्हें एशियन का ट्रायल देना है, जो मप्र अकादमी भोपाल में ही 11 जून से शुरू हो रही है। वे कहती हैं लखनऊ में गोल्ड हासिल करने के बाद मेरा मनोबल बढ़ा है, जो ट्रायल और फिर इटली वर्ल्डकप में काम आयेगा। प्रगति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से बीपीएड कर रही हैं।

संदर्भ स्रोत - दैनिक भास्कर 

संपादन - मीडियाटिक डेस्क 

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



आईसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप ग्वालियर की वैष्णवी
न्यूज़

आईसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप ग्वालियर की वैष्णवी , और इंदौर की आयुषी शुक्ला का रहा शानदार प्रदर्शन

वैष्णवी की गेंदबाजी  ने मचाया तहलका , इंदौर की आयुषी शुक्ला ने दी गेंदबाजी को मजबूती

भोपाल की अक्षिता ने वाइल्ड क्लिक
न्यूज़

भोपाल की अक्षिता ने वाइल्ड क्लिक , फोटोग्राफी में जीता दूसरी बार खिताब

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, दस तस्वीरों के माध्यम से बयां की कहानी

पूनम तत्ववादी को मिली दोहरी सफलता,
न्यूज़

पूनम तत्ववादी को मिली दोहरी सफलता, , महिला एकल और युगल में मिली जीत

ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता