डॉ. नलिनी लंगर

Hot
-15%
डॉ.

डॉ. नलिनी लंगर

rlanger@jefferies.com

2022-09-27 04:08:57

65

जन्म: 18 अगस्त 1954, स्थान: जोधपुर (राज.).

 

माता: श्रीमती चंद्रा रैना, पिता: श्री राधेप्रसाद रैना.

 

जीवन साथी: श्री रविप्रकाश लंगर. संतान: पुत्र -01, पुत्री -01.

 

शिक्षा: स्नातकोत्तर, पीएचडी. व्यवसाय: शिक्षा/समाजसेवा.

 

करियर यात्रा: ग्वालियर के जीवाजी वि.वि. से 1974 में भौतिक रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर तथा सीएसआईआर द्वारा प्राप्त स्कालरशिप से रसायन विज्ञान में डॉक्टरेट की पढ़ाई (वि.वि. में द्वितीय स्थान के साथ) पूरी की. म.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रदेश में चौथे स्थान पर रहीं. इसके बाद इन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज भिंड में रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया. विवाह होने के बाद उज्जैन में पति के व्यवसाय (लंगर ऑटो सेल्स एंड सर्विस इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमि.) से जुड़कर अकाउंटिंग का कार्य करने लगीं. डॉ. नलिनी फेमिली बिजनेस के अलावा समाज सेवा के कार्यों में भी सलंग्न है. 1998 से उज्जैन रोटरी क्लब की सक्रिय सदस्य रही हैं. 2004-05 और 2005-06 में उत्तराधिकार में दो साल के लिए क्लब का अध्यक्ष नामित किया गया. वर्ष 2010-2011 के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 का जिला गवर्नर चुना गया. इस कार्यकाल के दौरान इनके द्वारा म.प्र. में विभिन्न विद्यालयों में युवतियों के लिए रूबेला टीकाकरण करवाया गया. इसके साथ ही पुष्पा मिशन अस्पताल, उज्जैन में ब्लड बैंक की स्थापना की.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार: समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए इन्हें कई संगठनों द्वारा सम्मान/पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.

 

विदेश यात्रा: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, चीन, सिंगापुर, बैंकॉक, पटाया, नेपाल, पुर्तगाल, मालदीव्स.

 

रुचियां: योग, संगीत, पढ़ना, लेखन, यात्रा, समाज सेवा, नारी उत्थान, विकलांगों का पुनर्वास, महिला सशक्तिकरण.

 

अन्य जानकारी: इनके नेतृत्व में रोटरी क्लब ऑफ़ उज्जैन का कायाकल्प किया गया तथा रोटरी क्लब ऑफ़ खाचरोद और महिदपुर शहर में दो नए क्लब प्रायोजित किए गए. डॉ नलिनी लंगर पॉल हैरिस सोसायटी की सदस्य भी हैं. रोटेरियन समर्पित होने के अलावा उज्जैन के लिए 12 साल तक म.प्र. मानवाधिकार आयोग शिकायत प्रकोष्ठ की समन्वयक रहीं. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज उज्जैन और नारी निकेतन, उज्जैन की सलाहकार भी रहीं. वह शहर में जुवेनाइल कोर्ट में मानद मजिस्ट्रेट के रूप में भी काम करती हैं. छिंदवाड़ा कैंप में 10 दिनों के लिए निस्वार्थ सेवा प्रदान की.  वर्तमान में डॉ. नलिनी अपने पति श्री रवि प्रकाश लंगर के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं.