वंदिता तिवारी

Hot
-15%
वंदिता

वंदिता तिवारी

founder@cocowing.in वेबसाइट: www.cocowing.in  

2025-12-15 09:38:55

17

जन्म दिनांक: 03 अगस्त, जन्म स्थान: नागदा (मप्र)

 

माता: स्व. श्रीमती पूनम शर्मा, पिता: श्री एस. के. शर्मा

 

जीवन साथी   : श्री मनीष तिवारी, संतान :  पुत्र -02

 

शिक्षा : बीसीए, एमसीए, डिप्लोमा -1. फर्मेंटेड कोकोपीट 2. ऑर्गेनिक फार्मिंग एंड हाइड्रोपोनिक्स

 

व्यवसाय : सामाजिक उद्यमी / संस्थापक – CocoWing EcoFlora LLP (Climate Restoration & Soil Innovation Entrepreneur)

 

करियर यात्रा / जीवन यात्रा : कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एप्टेक एजुकेशन, इंदौर में अध्यापन शुरू किया. योग्यता एवं नेतृत्व कौशल के चलते शीघ्र ही उन्हें अकादमिक प्रशासक नियुक्त कर दिया गया. इसके बाद भोपाल में उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज (हिसार विवि से सम्बद्ध) में भी अकादमिक प्रशासक का दायित्व सम्भाला और  22 वर्ष की उम्र में विश्वविद्यालय की सबसे कम उम्र की एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर बनीं.  इस अवधि में उन्होंने स्वयं का कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान भी चलाया, जो DOEACC-O Level (कंप्यूटर अनुप्रयोगों में एक फाउंडेशन-स्तरीय कोर्स) की शिक्षा प्रदान करता था. विवाह के बाद रायपुर मैट्स यूनिवर्सिटी में बीसीए विभाग में व्याख्याता एवं Undergraduate Administrator के रूप में कार्य किया. 

बचपन से ही प्रकृति और मिट्टी से गहरे लगाव के चलते वर्ष 2017 में जलवायु परिवर्तन और मिट्टी के ह्रास पर गहन अध्ययन के पश्चात् उन्होंने मिट्टी-पुनर्जीवन और हरित समाधानों पर कार्य आरंभ किया. इसी उद्देश्य से उन्होंने वर्ष 2021 में CocoWing EcoFlora LLP की स्थापना की. जिसका ध्येय है मिट्टी को पुनर्जीवित करना, हरित स्थानों को बढ़ावा देना किसानों को रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करने के लिए प्रेरित करना और महिलाओं व किसानों के लिए गरिमामय आजीविका उपलब्ध कराना. 

 

उपलब्धियां / पुरस्कार

•  उनका प्रमुख नवाचार ‘Talking Soil’ - नारियल अपशिष्ट से निर्मित, एक केमिकल-फ्री पौध-पोषक है, जो मिट्टी के माइक्रोबियल स्वास्थ्य को पुनर्जीवित करता है

•  जुलाई 2025 में उनका कार्य RKVY-Raftaar कार्यक्रम के माध्यम से कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया

•  स्टार्टअप इस्तांबुल फाइनलिस्ट-165 देशों में शीर्ष 10 (2019) 

•  महिला उद्यमिता मंच द्वारा (Women Entrepreneurship Platform(WEP) कोकोविंग इकोफ्लोरा को भारत के शीर्ष 15 महिला-नेतृत्व वाले सतत व्यवसायों में चुना गया (2024)

•  एग्रीटेक इंडिया द्वारा विमेन इन एग्रीबिजनेस इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड (2025)

 

विदेश यात्रा : डेस मोइनेस, आयोवा - यूएसए, तुर्की

 

रुचियाँ :  प्रकृति-संरक्षण, मिट्टी-पुनर्जीवन, बागवानी, समुदाय विकास, शिक्षण

 

अन्य जानकारी : लोग बागवानी से प्रेम करते हैं, घर में पौधे लगाते हैं -परंतु एक सच यह भी है कि वे मिट्टी को अक्सर अनदेखा कर देते हैं.इसी चुनौती को पहचानकर वंदिता ने मिट्टी-पुनर्जीवन को अपने कार्य का केंद्र बनाया. उनका Green Boundary Plantation Model भूजल संरक्षण, जैव विविधता वृद्धि, कार्बन संलयन, शहरी हरितीकरण और सामुदायिक सशक्तिकरण में सहायक है.

पर्यावरण, किसान-समूहों एवं वैज्ञानिक संस्थानों के साथ सहयोग  एवं ग्रामीण एवं शहरी समुदायों के साथ कार्य करने के साथ ही वे महिलाओं एवं युवाओं को हरित आजीविका प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण भी देती हैं.

Founder – WEN India (Women Empowerment Network India Association) NGO

Karnataka State President (Sustainable City) – WICCI

Women's Environment And Development Organization (WEDO) New York का South India से प्रतिनिधित्व (June 2025 तक)