जन्म दिनांक : 05 जुलाई, जन्म स्थान : ग्वालियर
माता : श्रीमती महादेवी राजपूत, पिता : श्री मुकेश सिंह राजपूत
जीवन साथी : श्री मंजीत सिंह
शिक्षा : स्नातक-बायोटेक्नोलॉजी, डिप्लोमा - कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं स्टेनोग्राफर
व्यवसाय : शासकीय सेवा
करियर यात्रा/ जीवन यात्रा : 2008 से तैराकी शुरू की और राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा में पहली बार करनाल (2009) में और दूसरी बार पुणे में हिस्सा लिया. इसके बाद उदयपुर, जयपुर, असम, इंदौर आदि जगह राष्ट्रीय तैराकी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर पदक जीते. वर्ष 2018 में भोपाल के छोटे तालाब पर कयाकिंग-कैनोइंग खेल की शुरुआत की और वर्ष 2019 में यमुना नदी, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किये. इसके बाद लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल. 10 जुलाई 2024 से आयकर विभाग में सेवाएं जारी.
उपलब्धियां/पुरस्कार
राष्ट्रीय
• राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप, दिल्ली, (2019-दो स्वर्ण)
• राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप और पैरा कैनो वर्गीकरण, भिंड (2020- एक स्वर्ण)
• 14वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप, भोपाल (आईसीएफ पैरा कैनो विश्व कप पैरालंपिक क्वालीफायर) के लिए चयन से (2021-दो स्वर्ण)
• 15वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप, भोपाल (2022-दो स्वर्ण)
• 16वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप, भोपाल (2022- दो स्वर्ण)
• 17वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप, भोपाल (2024 -एक स्वर्ण/एक रजत)
• 18वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप, भोपाल (2025- एक स्वर्ण/एक रजत)
अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियां
• वर्ष 2022 में पटाया-थाईलैंड में आयोजित एशियाई कैनो स्प्रिंट सीनियर और यू-18 चैंपियनशिप और पैरा एशियाई खेलों के लिए एशियाई कैनो पैरा क्वालीफायर में 1 रजत पदक
• एशियाई पैरा कैनो चैंपियनशिप- समरकंद, उज़्बेकिस्तान 2023 (2 कांस्य)
• पैरा कैनो एशियाई चैंपियनशिप टोक्यो-जापान, 2024 (1 रजत /1 कांस्य)
• एसीसी एशियन पैरा कैनो चैम्पियनशिप, पटाया- थाईलैंड, 2025 (2 कांस्य)
भागीदारी
• आईसीएफ पैरा कैनो विश्व चैंपियनशिप -जर्मनी में (2023)
• चौथे पैरा एशियाई खेल, हांग्जो, चीन- 2022 (22-28 अक्टूबर 2023)
• आईसीएफ पैरा कैनो विश्व चैंपियनशिप, सेजेड -हंगरी (2024)
• आईसीएफ पैराकेनो विश्व कप, पॉज़्नान-पोलैंड (2025)
• पैरा कैनो विश्व चैम्पियनशिप, मिलान, इटली में भागीदारी (20-24 अगस्त 2025)
विदेश यात्रा : थाईलैंड, जापान, उज्बेकिस्तान, चीन, जर्मनी, हंगरी, पोलैंड
रुचियाँ : पढ़ना और खेलना