जन्म दिनांक : 1 जनवरी, जन्म स्थान : जबलपुर,
माता : श्रीमती किरण कोहली, पिता : श्री राजेन्द्र कुमार कोहली
शिक्षा : स्नातक
व्यवसाय : उद्यमी/ संस्थापक/सीईओ -Whiteboard Authors, संस्थापक/प्रकाशक- ‘द वॉलनट वीकली’
करियर यात्रा-जीवन यात्रा : श्रुति ने 2001 में अंग्रेज़ी दैनिक 'द हितवाद' के जबलपुर संस्करण में रिपोर्टर और फीचर लेखक के रूप में काम शुरू किया. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, सीएनबीसी-टीवी 18 और इंडिया टुडे सहित कई प्रमुख मीडिया संगठनों के साथ काम किया.
एक दशक बाद नौकरी छोड़ वर्ष 2010 में महिलाओं के वित्तीय व्यवहार पर केंद्रित एक ऑनलाइन पत्रिका ‘The Petticoat Journal’ के साथ अपना स्टार्टअप शुरू किया। 2015 में, स्टार्टअप को ऑनलाइन बच्चों के समाचार पत्र और कहानी सुनाने वाले शिक्षण और विकास मंच में तब्दील कर दिया. कोरोना महामारी के दौरान इसे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा. वर्तमान में अपने स्टार्टअप को रि-ब्रांड करते हुए इसे व्हाइटबोर्ड ऑथर्स के नाम से संचालित कर रहीं हैं. साथ ही बच्चों के अखबार का नाम बदलकर 'द वॉलनट वीकली' कर दिया गया है.
उपलब्धियां/पुरस्कार
• पत्रिका ‘The Petticoat Journal’ इसी नाम से किताब के रूप में रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित
• स्टार्टअप के लिए योर स्टोरी द्वारा इनोवेटिव आइडिया अवार्ड- मुंबई (2010)
• इंडियन अचीवर्स क्लब द्वारा Most Inspiring Women अवार्ड-दिल्ली (2024)
रुचियां : कला, पढ़ना और लिखना
अन्य जानकारी : वॉलनट स्टोरी क्लब की संस्थापक-कहानीकार/ कंपनी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत स्टोरी टेलिंग के लिए हफ्ते में एक बार कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं, जहाँ बच्चे अपनी कहानियाँ बनाते हैं और सुनाते हैं। यहाँ उन्हें बताया जाता है कहानी कैसे बनाएं और कैसे सुनाएं ताकि वह दिलचस्प हो। इससे बच्चों के बोलने के कौशल में भी सुधार होता.