ग़ौसिया ख़ान

Hot
-15%
ग़ौसिया

ग़ौसिया ख़ान

ghousiyakhan2004@gmail.com

2024-07-08 09:53:39

366

जन्म दिनांक : 6  जून,  जन्म स्थान : भोपाल

 

माता : स्व. साबिया ख़ान, पिता : स्व. जे. ए. ख़ान,  सन्तान : पुत्र- 01

 

शिक्षा : स्नातकोत्तर ( फ़ाइन आर्ट्स, उर्दू साहित्य, फ़ारसी साहित्य (पर्शियन लिट्), हिन्दी साहित्य, डिप्लोमा मल्टीमीडिया/कंप्यूटर साइंस, पीएचडी ‘भोपाल के ऐतिहासिक स्मारक’

 

व्यवसाय : सहायक प्राध्यापक, लेखिका, आकाशवाणी उद्घोषक, कलाकार और परामर्शदाता

 

करियर यात्रा/जीवन यात्रा: पेशे से सहायक प्राध्यापक डॉ ग़ौसिया प्रसिद्ध लेखिका,  उद्घोषिका, एक आर्टिस्ट और काउंसलर भी हैं. पिछले 18 वर्षों से ऑल इंडिया रेडियो में उद्घोषक के रूप में कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त, उनके कार्यक्रम नियमित रूप से बीबीसी रेडियो लंदन, एशियन रेडियो लाइव और शेफ़ील्ड रेडियो पर प्रसारित होते रहते हैं. यूसीएन राजधानी न्यूज़ चैनल पर 3 साल तक उर्दू न्यूज़ रीडर के रूप में कार्य करने के अलावा वे अखबार ‘बाब ए अदब’ में सम्पादक भी रहीं. वर्तमान में बीएसएस कॉलेज भोपाल में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं तथा लेखन कार्य में संलग्न हैं.

 

उपलब्धियां/सम्मान

• राइजिंग बियॉन्ड द सीलिंग (आरबीटीसी) 2023 द्वारा मध्यप्रदेश की 100 प्रेरक भारतीय मुस्लिम महिलाओं में शामिल

• राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों तथा वेबसाइट (नया नज़रिया, द हिंद न्यूज़ उर्दू डेली (दिल्ली), रोज़नामा-जम्मू कश्मीर, साहित्यिक वारिधि, वेबसाइट-दरअसल, लाज़ावाल (अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र) आदि में साक्षात्कार प्रकाशित

• ‘मध्यप्रदेश के अनकहे क़िस्से’ किताब में लेख प्रकाशित

• प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अब तक अनेक ग़ज़लें ,नज़्में और अफ़साने, शोध पेपर, लेख प्रकाशित.

• वर्ष 2011 से रेडियो आज़ाद पर रेडियो श्रृंखला ‘वागर्थ’ प्रसारित.

• अब तक तक़रीबन 4 सौ से भी ज़्यादा मशहूर शख्सियतों के साक्षात्कार कर चुकी हैं.

• ईटीवी मप्र से प्रसारित डॉक्यूमेंट्री ‘अधूरे ख़्वाब’ को ‘ कई वर्षों तक आवाज़ दी.

 

प्रकाशन

• ‘नमक’ (2010)

• ‘उर्दू शायरी’ (2012)

• ‘नायाब शेर’ (2013/2016)

• ‘कहाँ तुम चले गये’ (2020)

• ‘भोपाल रियासत की नवाब क़ुदसिया बेगम और गौहर महल की नक़्श निगारी’(2021)

• ‘मंज़िल की ओर’ (2021)

• ‘ये असर होता है दुआओं में’ (2023)

• ‘भोपाल रियासत और विरासत’ (2024)

• इसके अलावा अन्य किताबें, जिनमें नज़्म, ग़ज़ल और कहानियां सम्मिलित रूप से शामिल है, प्रकाशित हो चुकी हैं.

 

सम्मान

• कहकशां ए अदब, भोपाल 2016

•  रेख़्ता इंटरनेशनल पर 2016

• खुशबू एजुकेशनल सोसायटी द्वारा वाहिद प्रेमी अवार्ड 2018

• बज़्म ए नदिउल हादी, तेलंगाना द्वारा यूथ राइटर अवार्ड 2018

• हीरा फाउंडेशन टोरेंटो, कनाडा द्वारा बेस्ट रेडियो प्रज़ेंटर अवार्ड 2019

• प्रभात साहित्य संस्थान द्वारा साहित्य प्रभा अवार्ड, भोपाल 2019 

• इंटरनेशनल बेस्ट रेडियो प्रेसेंटर के लिए अमेरिका में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में गोल्ड मैडल 2019

• भोपाल अदब द्वारा ‘शान ए भोपाल’ अवार्ड 2019

• रॉयल यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा डॉक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित (2021)

 

रुचियां : गायन, लेखन, इतिहास, कला और संस्कृति के बारे में जानना और इन विषयों पर शोध पत्र लिखना, पेंटिंग करना, रेडियो पर कार्यक्रम देना.