जन्म दिनांक : 16 अगस्त 1982, जन्म स्थान : उज्जैन
माता : श्री श्यामा पांडे, पिता : श्री मुरलीधर पांडे
जीवन साथी : श्री जी. विवेकानंद गिरी, सन्तान : पुत्र-01, पुत्री-01
शिक्षा : बीएससी, एमएससी (फिजिक्स), बी.एड., सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सर्टिफिकेशन, फैशन डिजाइनिंग कोर्स -न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ डिजाइन (यूएसए)
व्यवसाय: फैशन- और ज्वैलरी डिजाइनर, होम बेकर/संस्थापक- कलाकारनी बुटीक
करियर यात्रा: प्रीति ने फ़ैशन डिज़ाइनर का काम कोरोना के समय अप्रैल 2020 में घर से ही शुरू किया. इस दौरान उनके द्वारा घर में रखे हुए कपड़े और साड़ियों से तैयार करीब 20-25 ड्रेस हाथों-हाथ बिक भी गए. मात्र 3 साल में कड़ी मेहनत के दम पर आज उनका नाम और काम देश के अलावा विदेश में भी सराहा जा रहा है. उनके ग्राहक भोपाल,दिल्ली, पुणे, इंदौर, उज्जैन, बेंगलुरू, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब आदि में तो हैं ही, विदेशों में भी (यू एस ए, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया आदि) उनके डिजाइन किए हुए कपड़े जा रहे हैं. वे अमेरिका से Wilton certified baker है. प्रीति इनोवेटिव और इंडो वेस्टर्न डिजाइन के अलावा हैंडलूम पर आधारित ‘कलेक्शन’ प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.
उपलब्धियां/ पुरस्कार
बतौर फ़ैशन डिज़ाइनर उन्होंने अपना पहला हैंडलूम संग्रह जुलाई 2023 में आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी और वर्ल्ड डिजाइनिंग फ़ोरम द्वारा आगरा में आयोजित हैंडलूम फैशन शो में वर्ल्ड फेमस फैशन डिजाइनर रीना ढाका और बाला जी की निवेदिता बसु सहित देश की बड़ी हस्तियों के समक्ष प्रदर्शित किया. यहाँ उन्हें इमर्जिंग फैशन डिजाइनर अवार्ड भी मिला. इसके बाद गोवा में विश्व डिजाइनर कॉन्क्लेव में डिजाइन किये कपड़े प्रदर्शित. वे अभी तक 7-8 फैशन शोज़ में अपना संग्रह प्रदर्शित कर चुकी हैं.
मिस मध्यप्रदेश प्रतियोगिता 2023 में प्रतिभागियों ने प्रीति गोस्वामी के लिए रैंप वॉक किया
सम्मान
• मिसेज़ भोपाल 2022 और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व 2022 शीर्षक की विजेता
• महिला दिवस पर संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा भोपाल रतन अवार्ड (2023)
• बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल दवारा ग्लोबल ब्यूटी अवार्ड (GBA) में बेस्ट फैशन डिजाइनर अवार्ड (2023)
विदेश यात्रा: अमेरिका. यूरोप, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, इटली, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस आदि
अन्य जानकारियाँ : 7 अगस्त को होटल रेडिसन ब्ल्यू (जगह का नाम -----) अंतरराष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर विश्व डिजाइनिंग फोरम द्वारा आयोजित हथकरघा फैशन शो में शामिल देश के 32 डिजाइनरों के साथ मध्य प्रदेश से प्रीति गोस्वामी द्वारा हैंडलूम वस्त्रों का प्रदर्शन किया जिसमें माहेश्वरी, चंदेरी, टिशू सिल्क के कपड़े शामिल थे. प्रीति विश्व डिजाइनिंग फोरम की सदस्य हैं.
रुचियां : ड्रॉइंग-पेंटिंग, यात्रा करना, पढ़ना-लिखना