जन्म दिनांक : 26 नवम्बर, जन्म स्थान: ग्वालियर.
माता: श्रीमती रजनी मिश्र, पिता: श्री ब्रजकिशोर मिश्र.
जीवन साथी: श्री अशोक श्रीवास्तव. संतान: पुत्र -01.
शिक्षा: बीएससी, एम.ए., पीएचडी.
व्यवसाय: प्राध्यापक/लेखन
करियर यात्रा: जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से वर्ष 1980 में बीएससी तथा 1982 में हिन्दी विषय से एम.ए. किया. 1989 में 'हिंदी रेडियो नाटक की शिल्पगत विशेषताएं' विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. 1984 से 1989 तक आकाशवाणी (सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्र शासन) में प्रसारण निष्पादक पद पर कार्य करने के बाद 1989 से वर्तमान तक उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय के.आर.जी. महाविद्यालय, ग्वालियर में प्राध्यापक (हिंदी) पद पर कार्यरत.
उपलब्धियां/पुरस्कार:
प्रकाशन
• दो पुस्तकों का प्रकाशन ‘हेलो मीडिया’ (2004), ‘धर्मनिरपेक्षता में निहित एकता’ (2016).
• सम्पादन ' गंगाजली' (काव्य संग्रह-2001).
सम्मान
• विज्ञापन लेखन व विज्ञापन निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर वर्ष 1992 और 1994 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
• ग्वालियर गौरव सम्मान
• उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
• लेखन और संगीत के क्षेत्र में 100 से अधिक पुरस्कार प्राप्त
रुचियां: अध्ययन, अध्यापन, लेखन, संगीत आदि.
अन्य जानकारी: राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिकाओं में नियमित शोध आलेख प्रकाशित, पत्र-पत्रिकाओं में कविता, कहानी, लेख आदि नियमित प्रकाशित. आकाशवाणी, दूरदर्शन से रचनाओं व कार्यक्रमों का प्रसारण.