जन्म: 25 जनवरी, स्थान: मंदसौर.
माता: श्रीमती जानकी नायर, पिता: स्व. श्री एम.टी.जी.के. नायर.
जीवन साथी: श्री पी.एम. दास. संतान: पुत्र -01.
शिक्षा: एम.ए. (अंग्रेजी साहित्य) (समाज शास्त्र), (पर्सनल मैनेजमेंट), (शिक्षा), (मनोविज्ञान), स्नातकोत्तर पर्सनल मैनेजमेंट में वि.वि. की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस, दूरस्थ शिक्षा एवं स्पेशल एजुकेशन.
व्यवसाय: संस्थापक- निदान इन्क्लूसिव स्कूल (इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन एंड ट्रेनिंग), डायरेक्टर- एनआईआरटी, मास्टर ट्रेनर (सॉफ्ट स्किल्स, लाइफ स्किल्स), बाल मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद्.
करियर यात्रा: शिक्षक प्राचार्य-ट्रेनर के रूप में निदान संस्था के माध्यम से ऑटिज्म, डाउनसिंड्रोम, मानसिक व्याधि आदि से ग्रस्त बच्चों की सेवा. बस्ती के बच्चों के लिए मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रमों, पहचान एवं जांच शिविरों का सतत आयोजन. कलाविद, मास्टर ट्रेनर एवं चाइल्ड काउंसलर के रूप में कार्य करने का 30 वर्षों का लम्बा अनुभव.
उपलब्धियां/पुरस्कार: भारत शिक्षा रत्न, गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार, अवंतिका सम्मान, मातृशक्ति सम्मान, शाइनिंग स्टार सम्मान, बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड, विमेन आइकॉनिक अवार्ड, सांदीपनी गुरुजन विशिष्ट सम्मान, तूलिका सम्मान आदि.
विदेश यात्रा: मलेशिया, भूटान, माल्टा (यूके) एवं तंजानिया. रुचियां: रीडिंग, लोगों से मिलना-जुलना.