मोहिनी शर्मा

Hot
-15%
मोहिनी

मोहिनी शर्मा

teamchhatnaara@gmail.com

2023-11-30 10:52:59

जन्म दिनांक : 2 मई, जन्म स्थान: मुरैना.

 

माता: श्रीमती स्नेहलता शर्मा, पिता: श्री बनवारी लाल शर्मा.

 

शिक्षा: बी. टेक  (इलेक्ट्रॉनिक) आरजीपीवी यूनिवर्सिटी, भोपाल (2014), एमबीए (मार्केटिंग), जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर (2018).

 

व्यवसाय: संस्थापक-छतनारा (आर्ट हाउस).

 

करियर यात्रा: सारथी कंस्ट्रक्शन, भोपाल में ऑटो कैड पर वर्ष 2014 में एक वर्ष कार्य किया. इसके बाद वर्ष 2016 तक बी एल ग्रुप ऑफ़ स्कूल एंड कॉलेज, मुरैना में सहायक  निदेशिका, वर्ष 2017 में सीआईआई की भोपाल ऑफिस में एमएसएमई प्रोजेक्ट में कार्य किया. वर्ष 2017 में भोपाल में ग्रो रेड नाम से एक इवेंट कपनी स्थापित की. जिसके अंतर्गत 3 साल तक सरकारी एवं निजी इवेंट्स, मूवी प्रमोशन और ब्रांडिंग के क्षेत्र में कार्य किया. जनवरी 2021 में छतनारा (यह एक निःशुल्क पुस्तकालय है, जहां सभी के लिए पेंटिंग गैलरी है, साहित्यिक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही साप्ताहिक कविता पाठ, कहानी विमर्श, वाद-विवाद-संवाद भी आयोजित किये जाते हैं) नाम से स्वयं का एक आर्ट हाउस स्थापित किया.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• कॉलेज के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कॉलेज का प्रतिनिधित्व

•  बेस्ट एंकर अवार्ड

•  रविंद्र भवन में जश्न ए उर्दू के दौरान गायन

• दक्ष सोसायटी के आगाज़ कार्यक्रम की व्यवस्थापक.

 

रुचियां: संगीत, गायन, नृत्य, चित्रकारी, सिनेमा, किताबें, कविता पाठ, गृह सज्जा.

 

अन्य जानकारी: छतनारा आर्ट हाउस का मुख्य मकसद लोगों को साहित्य और कला  के आनंद से जोड़ना है, जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित होती हैं. साथ ही, ऑनलाइन माध्यमों में कई तरह की कलाओं, कलाकारों, किताबों और उनकी समीक्षाओं का संकलन करने के लिए प्रतिबद्ध.