जन्म: 11 अप्रैल. स्थान: इन्दौर.
माता: श्रीमती शारदा देवी अग्रवाल, पिता: डॉ. बी.एम. अग्रवाल.
जीवन साथी: डॉ. अशोक अग्रवाल. संतान: पुत्र -01.
शिक्षा: एम.ए. (भूगोल- जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से स्वर्ण पदक), पेंटिंग (डॉ भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा गोल्ड मेडल, डिप्लोमा-एप्लाइड आर्ट गोल्ड मेडल एएमयू, डिप्लोमा-आर्ट अप्रिसिएशन- नेशनल म्यूजियम इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली, डिप्लोमा-आईजीडीई महाराष्ट्र, पी.एचडी.- पेंटिंग (डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा 2008), नेट क्वालिफाइड यूजीसी.
व्यवसाय: निदेशक- इंदिरा स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स/चित्रकार, शिक्षाविद्, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, कोरियोग्राफर.
करियर यात्रा: विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 15 वर्ष का अध्यापन अनुभव. सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर 2 वर्ष, टी.आर डिग्री कॉलेज अलीगढ़ 12 वर्ष, मंगलायतन युनिवर्सिटी, अलीगढ़ 1 वर्ष, वर्ष 2016 में इंदिरा स्कूल ऑफ़ फाइन आर्ट्स की स्थापना के साथ ही निदेशक के रूप में कार्यरत. वर्ष 2014 में इंदिरा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की स्थापना – यहाँ प्रबंध सचिव के रूप में सेवायें जारी.
उपलब्धियां/पुरस्कार
प्रकाशन- ‘संकलन’ (मन की व्यथाओं का संकलन),
• 2 वर्ष के लिए ग्रेजुएशन स्कालरशिप,
• मेरिट सर्टिफिकेट अवन्तिका आल इंडिया आर्ट एग्जीबिशन, नई दिल्ली
• इंडियन काउन्सिल ऑफ़ हिस्टोरिकल रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप
• बीवीपी बृजप्रांत द्वारा ‘द बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड’.
भागीदारी
• 52 नेशनल सेमिनार, 27 इंटरनेशनल कांफ्रेंस, 16 नेशनल वर्कशॉप में शिरकत.
प्रदर्शनियां
• म्यूरल एग्जीबिशन, चित्र शिल्प फाइन आर्ट्स सोसायटी-मेरठ
• पोस्टर एग्जीबिशन-चंडीगढ़
• म्यूरल एग्जीबिशन आगरा
• अलीगढ़ और हस्तिनापुर सहित 9 एकल प्रदर्शनियां
• कला आचार्य आर्ट एग्जीबिशन (स्टेट ललित कला अकादमी लखनऊ) टी.आर. डिग्री कॉलेज, (2018/2019)
• रीज़नल एग्जीबिशन (स्टेट ललित कला अकेडमी लखनऊ और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा) लखनऊ
• इन्टरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन-मोइनुद्दीन आर्ट गैलरी-अलीगढ़ (2017/2019) सहित 21 सामूहिक प्रदर्शनियां.
रुचियां: चित्रकारी करना, पढ़ना, खेलना, यात्रा करना, कविता लेखन.
अन्य जानकारियां: इनके दिशा-निर्देशन में 4 विद्यार्थियों ने पी.एचडी. की है 7 स्कालर्स रजिस्टर्ड हैं, वहीं 24 विद्यार्थियों ने एम फिल की उपाधि प्राप्त की. सदस्य- ‘कोकाऊ कॉम्टिन आर्ट फाउंडेशन मुंबई’, पिडीलाइट कंपनी-मुंबई. सक्रिय सदस्य- भारत विकास परिषद सुन्दरम, इनर व्हील क्लब-मानसी, लायंस क्लब-जागृति, संस्कार भारती-कलाघाट, अग्रवाल परिषद महिला विंग.